नई दिल्ली। देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी है, अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। अब आपके खाते में 2हजार रुपए की जगह 3000 रुपए आने वाले हैं। बस आपको इसके लिए एक छोटा सा काम करना होगा। दरअसल पीएम मोदी द्वारा किसानों के लिए एक योजना चलाई जाती है। किसान मानधन योजना (PM kisan Man dhan Yojna) इस योजना के तहत 60 साल बाद किसानों को हर महीने पेंशन के रूप में 36000 रुपए दिए जाते हैं। तो आइए जानते हैं आप किस तरह से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
किसान मानधन योजना
मोदी सरकार द्वारा देशभर में किसानों के लिए एक योजना चलाई गई है, इस योजना का नाम है किसान मानधन योजना(PM kisan Man dhan Yojna) इस योजना के तहत हर महीने 60 साल की उम्र के बाद किसानों को 3000 रुपए पेंशन के रूप में दिए जाते हैं। यानी साल में आपको 36000 रुपये की पेंशन का लाभ मिल सकेगा। किसानों को आर्थिक मदद के लिए सककार की तरफ से यह राशि दी जाती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।
ये दस्तावेज करने होंगे जमा
अगर आप भी मोदी सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें आपको कोई एक्सट्रा डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है मात्र आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल से ही आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष तक हो, वहीं जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते है उनके पास कम से कम 2 हेक्टेयर की खेती होना जरूरी है। इस योजना में किसानों को अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा। वहीं अगर आप इस योजना में 30 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको 110 रूपए जमा करने होंगे।