नई दिल्ली। अगर आप भी कम पैसों में निवेश करके लाखों रुपए की कमाई करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए सबसे बेहतर ऑफशन है पब्लिक प्रॉविडेंट फंड(PPF) पर निवेश करना यहां आप कम पैसों में निवेश करके लाखों रुपए बना सकते हैं। बता दें कि यह सुविधा सरकार द्वारा दी जाती है। अगर आप इस स्कीम में सही तरह से निवेश करते हैं तो आप भी अपने 1000 रुपए को लाखों में बदल सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको अच्छा-खासा इंटरेस्ट भी मिलता है। इतना ही नहीं इस स्कीम में मैच्योरिटी की राशि पर भी टैक्स नहीं लगता है।
बता दें कि अगर आप इस स्कीम में 30 सितंबर तक निवेश करते हैं तो अभी आपको 7.1 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट मिल सकता है। वहीं यह स्कीम 15 वर्षों तक चलती है। यानी इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्षों की होती है। इसके बाद आप इसमें से अपनी इनवेस्ट की राशि को निकाल सकते हैं। इसके साथ ही पब्लिक प्रॉविडेंट फंड(PPF) में निवेशकों को एक और मौका मिलता है। जहां निवेशक मैच्योरिटी अवधि समाप्त होने के बाद भी इसे 5 सालों के लिए और बढ़ा सकते हैं।
इस तरह बढ़ेंगे पैसे
अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं और निवेश के तौर पर हर महीने इस स्कीम में 1 हजार रुपए जमा करते हैं। तो 15 साल बाद अपके खाते में 3.25 रुपए तक जमा हो जाएंगे। वहीं अगर आप15 साल बाद भी इस स्कीम को 5 साल के लिए और आगे बढ़ाते हैं तो आपके खाते में कुल 8.24 रुपए हो जाएंगे जो मैच्योरिटी अवधि खत्म होने के बाद मिल सकेंगे। बता दें कि यह स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो छोटे से निवेश से भविष्य में लाखों रुपए कमाना चाहते हो।