नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोरो पर जारी है। सरकार के साथ कई बड़ी कंपनियां भी इस अभियान में भाग लेकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही है। कई कंपनियां तो लोगों को लुभाने के लिए खास ऑफर भी पेश कर रही है। उन्हीं कंपनियों में से एक है ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन। दरअसल वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन एक खास ऑफर लाई है। जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स को करीब 3.70 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। अमेजन फ्रंट लाइन वर्कर्स को पुरस्कार के रूप में कार और छुट्टियों के पैकेज भी देगी। लेकिन उसके लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स को कंपनी अमेजन को अपने वैक्सीनेशन का सबूत देना होगा।
इस प्रतियोगिता में ये लोग ले सकते हैं भाग
जानकारी के मुताबिक ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन एक प्रतियोगिता आयोजित करेगा जिसमें 18 पुस्कार रखे गए हैं। जिसका कंपनी ने लगभग दो मिलियन बजट तैयार किया है। यह प्रतियोगिता मुख्य रूप से फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए ही आयोजित की जाएगी। हालांकि इस प्रतियोगिता में वे ही वर्कर्स भाग लें सकते हैं जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाया हो, इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले वर्कर्स को अपने वैक्सीनेशन का सबूत भी देना होगा।
वैक्सीनेशन को मिलेगा बढ़ावा
अमेजन(amazon) के इस ऑफर के बाद वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिलेगा इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करवाएंगे। बता दें कि अमेजन शुरूआत से ही अपने कर्मचारियों के बारे में सोचता आया है। कोरोना की रोकथाम के लिए अमेजन ने अपने कर्मचारियों को एक बार फिर से मास्क पहना अनिवार्य करवा दिया है। वहीं अब वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अमेजोन एक नई स्कीम लाया है जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स जो वैक्सीनेशन लगवा चुके हैं उन्हें इनाम दिया जाएगा।