Advertisment

Good News:पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर! अब नहीं रुकेगी पेंशन, सरकार ने दी खास सुविधा

Good News:पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर! अब नहीं रुकेगी पेंशन, सरकार ने दी खास सुविधाGood News: Important news for pensioners! Pension will not stop now, the government has given special facility

author-image
Bansal News
Good News:पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर! अब नहीं रुकेगी पेंशन, सरकार ने दी खास सुविधा

नई दिल्ली। देशभर के करोड़ों पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने पेंशनर्स pensioners को बड़ी राहत देते हुए नई सुविधा दी है। जिसके बाद पेंशनर्स की पेशन नहीं रूकेगी और सही समय पर ही उनकी खाते में आएगी। मोदी सरकार ने अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। यानी अब पेंशनर्स अपने लाइफ सर्टिफिकेटLife Certificate को 31 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं। बता दें कि हर साल 30 नवंबर तक पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट Life Certificate जमा करना होता है। इस वर्ष भी पहले जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवबंर 2021 निर्धारित की गई थी। जिसे सरकार ने बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया। तो जिन भी पेंशनर्स ने अभी तक अपना लाइफ सर्टिफिकेटLife Certificate जमा नहीं करवाया है वह 31 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं।

Advertisment

अब घर बैठे ही होंगे सारे काम
इसके साथ ही कई राज्यों की सरकार ने पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। जिसके बाद अब पेंशनर्स को किसी भी काम के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। घर पर ही उनके सारे काम हो जाएंगे। दरअसल अब पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र देने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। प्रमाण-पत्र को अब ऑनलाइन सत्यापित किया जाएगा। जो पेंशनर्स शारिरिक रुप से कमजोर या ज्यादा बुजुर्ग है और बैंक तक नहीं जा सकते हैं वह अब प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे। वहीं जो पेंशनर्स ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। उन्हें यह सुविधा पोस्ट ऑफिस के माध्य से दी जाएगी। एक पोस्टमैन पीओएस मशीन के साथ उनके घर आएगा और उनका प्रमाण पत्र बनाएगा। वहीं पेंशनर्स को इसके लिए 70 रुपए की फीस भी देना होगा। बता दें कि इस प्रक्रिया के लिए पेंशनर्स को कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे। इसके साथ ही इस प्रक्रिया को पेंशनर जल्द ही मोबाइल या टैबलेट पर भी कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से

यह दस्तावेज जरूरी
डिजिटल प्रमाण-पत्र के लिए पेंशनर्स का आधार नंबर जरूरी है। वहीं इस जीवन प्रमाण-पत्र का सत्यापन जिससे डिजिटल हस्ताक्षर और वीडियो कॉल के आधार पर हो जाएगा। वहीं पेंशनर्स इस सुविधा का लाभ केंद्र सरकार की वेबसाइट india.gov.in पर ले सकेंगे। इस वेबसाइट पर बैंक,सरकारी कार्यालयो द्वारा जीवन प्रमाण पत्र का अलग से विंडो रहेगा। जिसे मोबाइल या टैबलेट पर भी प्रयोग किया जा सकता है।

"articleSection Pension News pensioners breaking news for govt employees breaking news for govt servants breaking news for govt teachers breaking news for pensioners good news for govt employees good news for govt servants good news for govt teachers Good News For Pensioners good news to ap pensioners good news to pensioners good news to telangana pensioners latest news for govt employees latest news for govt servants latest news for govt teachers latest news for pensioners lifetime isa vs pension municipal pension plan annual general meeting pension age pension calculation pension changes pension tax relief pension transfers pensioners latest news central government pensioners latest news in hindi pensioners news today pensions and lifetime savings association pf pension withdrawal rules in hindi secretary general see and avail benefits self invested personal pension thesis uk pension tax relief you will get all these facilities sitting at home Big relief: Modi government's big decision regarding pensioners deadline ank pensioners latest news today now pension will not be stuck
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें