नई दिल्ली। देशभर के करोड़ों पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने पेंशनर्स pensioners को बड़ी राहत देते हुए नई सुविधा दी है। जिसके बाद पेंशनर्स की पेशन नहीं रूकेगी और सही समय पर ही उनकी खाते में आएगी। मोदी सरकार ने अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। यानी अब पेंशनर्स अपने लाइफ सर्टिफिकेटLife Certificate को 31 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं। बता दें कि हर साल 30 नवंबर तक पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट Life Certificate जमा करना होता है। इस वर्ष भी पहले जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवबंर 2021 निर्धारित की गई थी। जिसे सरकार ने बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया। तो जिन भी पेंशनर्स ने अभी तक अपना लाइफ सर्टिफिकेटLife Certificate जमा नहीं करवाया है वह 31 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं।
अब घर बैठे ही होंगे सारे काम
इसके साथ ही कई राज्यों की सरकार ने पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। जिसके बाद अब पेंशनर्स को किसी भी काम के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। घर पर ही उनके सारे काम हो जाएंगे। दरअसल अब पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र देने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। प्रमाण-पत्र को अब ऑनलाइन सत्यापित किया जाएगा। जो पेंशनर्स शारिरिक रुप से कमजोर या ज्यादा बुजुर्ग है और बैंक तक नहीं जा सकते हैं वह अब प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे। वहीं जो पेंशनर्स ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। उन्हें यह सुविधा पोस्ट ऑफिस के माध्य से दी जाएगी। एक पोस्टमैन पीओएस मशीन के साथ उनके घर आएगा और उनका प्रमाण पत्र बनाएगा। वहीं पेंशनर्स को इसके लिए 70 रुपए की फीस भी देना होगा। बता दें कि इस प्रक्रिया के लिए पेंशनर्स को कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे। इसके साथ ही इस प्रक्रिया को पेंशनर जल्द ही मोबाइल या टैबलेट पर भी कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से
यह दस्तावेज जरूरी
डिजिटल प्रमाण-पत्र के लिए पेंशनर्स का आधार नंबर जरूरी है। वहीं इस जीवन प्रमाण-पत्र का सत्यापन जिससे डिजिटल हस्ताक्षर और वीडियो कॉल के आधार पर हो जाएगा। वहीं पेंशनर्स इस सुविधा का लाभ केंद्र सरकार की वेबसाइट india.gov.in पर ले सकेंगे। इस वेबसाइट पर बैंक,सरकारी कार्यालयो द्वारा जीवन प्रमाण पत्र का अलग से विंडो रहेगा। जिसे मोबाइल या टैबलेट पर भी प्रयोग किया जा सकता है।