नई दिल्ली। अगर आपका भी बैंक ऑफ इंडिया(bank of india) में अकाउंट है तो आपको 1 करोड़ रुपए का फायदा मिलने वाला है, जी हां यह हम नहीं खुद बैंक कह रहा है। दरअसल बैंक ऑफ इंडिया (bank of india) ने अपने ग्राहकों के लिए एक स्कीम लॉन्च की है। यह स्कीम खास तौर पर कर्मचारियों के लिए लॉन्च की गई है। इस स्कीम का नाम है सैलरी प्लस अकाउंट स्कीम (Salary Plus Account Scheme)। इस स्कीम में कर्मचारियों को मुफ्त में 1 करोड़ रुपए का एयर एक्सिडेटल बेनिफ्ट्स मिलेगा। इस स्कीम के बारे में खुद बैंक ने जानकारी दी है। तो आइए जानते हैं बैंक की इस शानदार स्कीम के बारे में सब कुछ
क्या है सैलरी प्लस अकाउंट स्कीम
सैलरी प्लस अकाउंट स्कीम (Salary Plus Account Scheme) बैंक ऑफ इंडिया (bank of india) द्वारा खास तौर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए लॉन्च की गई है। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें तीन तरह के सैलरी अकाउंट की सुविधा मिलती है। इस स्कीम का लाभ पैरा मिलिट्री फोर्स, राज्य और केंद्रीय सरकार के कर्मचारी ले सकते हैं। इस स्कीम में कर्मचारियों को 30 लाख रुपये का ग्रुप पसर्नल डेथ इश्योरेंस का लाभ मिलता है। वहीं अगर आपका इस बैंक में सैलरी अकाउंट है तो आपको 1 करोड़ रुपए का मुफ्त एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा।
इन कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ
इस स्कीम का लाभ सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी भी ले सकते हैं इसके लिए उनकी मासिक आय 10 हजार रुपए से अधिक होना चाहिए हालांकि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको पहले बैंक में अपना सैलरी अकाउंट खुलवाना होगा वहीं इस स्कीम के तहत आपको 5 लाख रुपये का ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट डेथ इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी।
मिलेगें यह लाभ
अगर आप भी बैंक ऑफ इंडिया की इस सैलरी प्लस अकाउंट स्कीम (Salary Plus Account Scheme) का लाभ लेते हैं तो आपको 2 लाख रुपये तक का ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी मिलेगी। खात बात तो यह है कि अगर आपके खाते में कोई बैंलेस नहीं है तो भी आपको इन 2 लाख रुपए का लाभ मिलेगा। इस स्कीम में आपको हर साल 100 चेक लीव फ्री में दी जाएगी। वहीं अगर आप बैंक से होम लोन या कार लोन लेते हैं तो आपको अच्छी-खासी छूट मिलेगी। इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।