भोपाल। केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार जल्द ही बड़ा तौहफा देने जा रही है। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जल्द ही बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके लिए 26 जून को फैसला लिया जाएगा। दरअसल 26 जून को नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम की बैठक होने वाली है,वहीं इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के TA में भी बढ़ोतरी की जा सकती है।
इन चीज़ों में किया जा सकता है इजाफा
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड ,सिटी अलाउंस के साथ ट्रैवल एलाउंस में बढ़ोतरी को लेकर भी चर्चा की जाएगी। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों के पीएफ को 17% से 28% बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को इससे पहले ट्रैवलिंग एलाउंस की अवधि को आगे बढ़ाकर राहत दे चुकी है। वहीं केंद्रीय सरकार द्वारा टीए के आवेदन अवधि को आगे बढ़ाकर 60 से 180 दिन कर दिया गया है। वहीं 26 जून को होने वाली इस बैठक के बाद,जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के DAको बढ़ाने पर भी एलान किया जा सकता है।