नई दिल्ली। अगर आप भी 7 से 14 दिनों में कमाई करके फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। देशभर में कई बैंक आपको 7 से 14 दिनों की एफडी कराकर अच्छा फायदा कमाने का मौका दे रहे हैं। दरअसल सरकारी बैंको के साथ कई प्राइवेट बैंक एफडी करवने पर अगल-अगल ब्याज दर दे रहे हैं। जिसकी मदद से आपको भी 7 से 14 दिनों की एफडी करवाने में अच्छा फायदा मिलेगा। तो आइए जानते हैं किस बैंक में आपको कितना लाभ मिलेगा।
1. एसबीआई में मिलेगा इतना ब्याज
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई भी अपने ग्राहकों को इन एफडी पर अच्छा खासा फायदा दे रहा है। अगर आप एसबीआई में 7 दिन की एफडी करवाते हैं तो इसपर आपको 2.90 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन्स को एफडी करवाने पर 3.40 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है।
2.आईसीआईसी बैंक
अगर आप आईसीआईसी बैंक(ICICI Bank) में 7 से 14 दिनों की एफडी करवाते हैं तो आपको 2.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन्स को भी एफडी करवाने पर 2.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
3. एचडीएफसी बैंक
अगर आप सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से 7 से 14 दिनों की एफडी करवाते हैं तो आपको 2.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन्स को 3 फीसदी की दर से ब्याज की सुविधा मिलेगी।
4. पीएनबी बैंक
पीएनबी बैंक 7 से 14 दिन की एफडी पर 3 फीसदी दर से ब्याज की सुविधा दे रहा है। अगर कोई सीनियर सिटीजन्स इस बैंक में 7 दिन की एफडी लेता है तो उसे 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।