नई दिल्ली। अगर आप भी एचडीएफसी( HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब एचडीएफसी( HDFC Bank) बैंक अपने ग्राहकों को बिना किसी प्रूफ के बिजनेस के लिए 10 लाख रूपए कैश ( 10 lakh cash) दे रहा है। HDFC की इस शानदार सेवा का लाभ लेने के लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा। आपको सिर्फ अपने 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट को बैंक को देना होगा। इसके बाद आप बड़े आराम से बैंक की इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि कोरोना काल में कई लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब बिजनेस शुरू करने के लिए लोगों के पास पैसे नहीं है। जिसे देखते हुए बिजनेस शुरू कर रहे लोगों को HDFC यह सुविधा दे रहा है। HDFC की इस सुविधा का नाम दुकानदार ओवरड्राफ्ट स्कीम (Dukandar Overdraft Scheme) है। इस सुविधा का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्हें बिजनेस शुरू करने के लिए कैश की जरूरत है।
इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
एचडीएफसी( HDFC Bank) बैंक की दुकानदार ओवरड्राफ्ट स्कीम (Dukandar Overdraft Scheme) का लाभ उन्हीं ग्राहकों को मिल सकेगा जिनका 3 साल पुराना बिजनेस हो। बता दें कि ऐसे रिटेलर्स जो पिछले तीन साल से बिजनेस चला रहे हैं उन्हें इस स्कीम के तहत 10 लाख तक की नगदी मिल सकती है।
इस तरह लें सकते हैं लाभ
इस स्कीम की खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत ग्राहक बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटी के इस योजना का लाभ ले सकते हैं। ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बैंक को अपने 6 महीने के स्टेटमेंट देने होंगे। इस स्कीम के तहत जो ग्राहक 6साल से ज्यादा समय से बिजनेस कर रहे हैं उन्हें 10 लाख रुपये तक की नगदी दी जाएगी। वहीं ग्राहकों को एचडीएफसी( HDFC Bank) की इस शानदार सुविधा का लाभ देशभर में 600 से ज्यादा शाखाएं और वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजमेंट के जरिए मिल सकेगा।