भोपाल। प्रदेश में रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए सरकार ने खुशखबरी जारी की है। सरकार युवाओं को रोजगार देने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए प्रदेश में रोजगार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही खाली पड़े पुलिसकर्मियों के पद को भी जल्द ही भरा जाएगा। इसकी घोषणा खुद सीएम शिवराज सिंह ने की है। प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर प्रदेश में खाली पड़े पुलिसकर्मी के पदों को भरा जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके और महिला अपराध को भी रोका जा सके। इसके साथ ही प्रदेश की महिला अपराध
शाखा के नाम को बदलकर महिला सुरक्षा शाखा किया गया है।
रोजगार बढ़ाने का लिया गया फैसला
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में रोजगार बढ़ाने का फैसला सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक में लिया। वहीं इस समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि बेरोजगारी के कारण ही अपराध बढ़ रहे हैं और इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने बताया कि प्रदेश के हर जिले में रोजगार अभियान चलाया जाएगा और इस अभियान के तहत बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। वहीं सीएम ने जल्द ही प्रदेश में पुलिस विभाग की भर्तियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में अभी पुलिस के करीब 18000 पद खाली है जिसपर जल्द ही भर्ती
शुरू की जाएगी।
महिला पुलिस वालंटियर योजना शुरू
केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस वालंटियर योजना की शुरुआत भी की गई है। हालांकि अभी इस योजना को प्रदेश के 2 ही जिलों में लागू किया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला पुलिस वालंटियर योजना के तहत प्रदेश के गांव में महिला पुलिस वालंटियर का चयन किया जाएगा। ये महिला वालंटियर महिला अपराध के संबंध में कार्रवाई करेंगी साथ ही पीड़ित महिलाओं की साहयता भी करेंगी। इन महिला पुलिस वालंटियर हर महीने मानदेय के रूप में 1000 रुपये दिए जाएंगे।