Advertisment

Good News: एसबीआई ग्राहकों के लिए खुशखबरी, मात्र 342 रुपए में मिलेगा 4 लाख का फायदा! जानें कैसे

Good News: एसबीआई ग्राहकों के लिए खुशखबरी, मात्र 342 रुपए में मिलेगा 4 लाख का फायदा! जानें कैसेGood News: Good news for SBI customers, benefit of Rs 4 lakh will be available in just Rs 342! Learn How

author-image
Bansal News
Good News: एसबीआई ग्राहकों के लिए खुशखबरी, मात्र 342 रुपए में मिलेगा 4 लाख का फायदा! जानें कैसे

नई दिल्ली। अगर आप भी देश के सबसे बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपको 4 लाख रुपए का फायदा मिलने वाला है। दरअसल आज कल हर कोई अपने बेहतर भविष्य के लिए जीवन बीमा पॉलिसी जरूरी लेता है। इसी क्रम में सरकार भी जनता को बहुत कम पैसों में इंश्योरेंस की सुविधा देती है। सरकार की ऐसी ही दो स्कीम है, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) इस स्कीम में आपको 4 लाख रुपए तक का फायदा मिलता है। बता दें कि इन स्कीम को आप एसबीआई से भी ले सकते हैं इसके लिए आपको मात्र 342 रिपए का ही खर्चा करना है। वहीं भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी भी दी है।

Advertisment

बैंक ने दी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को इन पॉलिसी के बारे में जानकारी भी दी है। बैंक ने कहा कि ग्राहक अपने जीवन को चिंता मुक्त बनाने के लिए बीमा जरूरी करवाएं। इसके साथ ही बैंक ने बताया कि इस योजना में वे ही ग्राहक शामिल हो सकते हैं जिनका बैंक में बचत खाता हो। वहीं बैंक ने जानकारी देते हुए , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के बारे में भी बताया है।

https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1444311392845139969

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) को आप एसबीआई से मात्र 342 रुपये में ले सकते हैं। इस योजना के तहत किसी भी तरह की दुर्घटना में अगर व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालों को 2 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है। इसके साथ ही यदि दुर्घटना के दौरान बीमा धारक अगर स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे पूरे 1 लाख रुपए का मुआवजा मिलता है। बता दें कि इस योजना को 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक का आदमी ले सकता है। वहीं इस योजना का प्रीमियम 12 रुपए हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में भी अगर किसी बीमा धारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं इस योजना को 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसके लिए आपको केवल 330 रुपये सालाना प्रीमियम देना होता है

Advertisment
sbi state bank of india Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi news in hindi sbi bank Tech News Hindi bank news jan dhan accounts Jandhan Account sbi breaking sbi india sbi news earn money sbi customers online fraud life insurance sbi account sbi bhopal Bank Account link to pan Card beaware Hindi News Big alert HindustanTech News In Hindi Online Scam Pan Bank account link Pan Card link sbi costumer SBI FD SBI Fraud Alert sbi netbanking SBI Online customers SBI Warning on Online banking State Bank of India Customers SABI Breakin sbi benifits sbi yojna Jandhan #PMSBY #PMJJBY #SBI #Insurance Accidental Insurance Cover PMJJBY PMSBY Sbi"4lakh rupees benefit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें