नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। दरअसले सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। केंद्र सरकार सिंतबर के खत्म होने से पहले कर्मचारियों के अस्थायी तौर पर रोके गए महंगाई भत्ते के एरियर में थोड़ी राहत दे सकती है। जिसके बाद सितंबर माह में कर्मचारियों को कई बड़े फायदे मिल सकते हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी हो सकती है। मतलब सितंबर के समाप्त होने से पहले केंद्र कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। बाता दें कि केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक वेतन के ही आधार पर डीए और हाउस रेंट को बढ़ाने की बात कही है। केंद्र सरकार ने एचआरए को 27 फीसदी बढ़ाने का फासला किया है।
केंद्र सरकार ने किया फैसला
नियमों के अनुसार अगर डीए 25 फीसदी से ज्यादा हो जाता है तो ऐसे में एचआरए को भी बढ़ाया जाता है। वहीं केंद्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए 1 जुलाई 2021 को महंगाई भत्ता बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था जिसके बाद अब एचआरए को भी बढ़ाने की बारी है। वहीं अब सरकार ने एचआरए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
कितना मिलेगा एचआरए
केंद्रीय कर्मचारियों को यह एचआर तीन कैटेगरी में मिलेगा। पहली 27 फीसदी,18 और 9 फीसदी। इसके साथ ही हाउस रेंट अलाउंस को शहरों के हिसाब से तीन कैटेगरी में बांटा गया है। x,y और z जिसमें जो कर्मचारी X कैटेगरी में आएंगे उन्हें 5400 रुपए महीने एचआरए मिलेगा वहीं Y कैटेगरी के कर्मचारी को 3600 रुपये साथ ही Z कैटेगरी कर्मचारी को 18,000 रुपये प्रति माह मिलेगा।