नई दिल्ली। सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका। अब रेलवे में बिना किसी परीक्षा के सीधी भर्ती दी जा रही है। दरअसल पश्चिम मध्यरेलवे में ओबेसिटी, गायनी, सर्जरी फैकल्टी और हाउस ऑफिसर की सीधी भर्ती हो रही है। इसके लिए किसी भी तरह की कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं। वह 14 जुलाई 2021 को होने जा रहे वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि इस वैकेंसी को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में सरकारी डॉक्टर आवेदन नहीं कर सकते हैं। वहीं आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही इंटर्नशिप भी पूरी होना चाहिए।
इन पदों पर निकली है वैकेंसी
पश्चिम मध्य रेलवे ने कुल तीन पदों पर 4 वैकेसी जारी की है जिसमें सर्जरी फैकल्टी- 01 पद,ओबेसिटी एवं गायनी- 01 पद वहीं हाउस ऑफिसर के दो पदों पर वैंकेसी निकाली है। जारी की गई वैकेंसी के लिए किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। युग्य अभ्यार्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। वॉक-इन इंटरव्यू 14 जुलाई 2021 को रखा गया है जो भी अभ्यार्थी इस पद के लिए इच्छुक है वह वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू की पूरी जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट https://wcr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर ली जा सकती है।
सैलरी
पश्चिम मध्य रेलवे में पदों पर सैलरी- करीब 45000 रुपये प्रति माह दी जाएगी। वहीं वॉक-इन इंटरव्यू 14 जुलाई को 11 बजे सेंट्रल हॉस्पिटल, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर में होगा।