/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ertyui.jpg)
MP NEWS: मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से एक माह के अंदर दूसरी बार खुशखबरी सामने आई है। बाघिन पी 234 ने दो नंन्हे शावको को जन्म दिया है। दोनों शावत 3-4 माह के बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि गर्मी से राहत पाने के लिए कोला बफर क्षेत्र के तालाब में अपनी माँ के साथ शावक अटखेलियां करते नजर आए।
यह भी पढ़ें... MP News: युवक को मरा जान ले गए थे श्मशान, अचानक चलने लगी सांसें, जानिए पूरा मामला
पन्ना टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर, बाघिन ने दो शावकों को दिया जन्म
.#PannaTigerReserve#TigerStateMP#MadhyaPradeshpic.twitter.com/yhUcXGDuHn— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 30, 2023
मई में अब तक 4 शावकों ने लिया जन्म
बता दें कि बीते 4 मई को भी बाघिन पी 234(23) ने दो शावकों को जन्म दिया था। वहीं, एक बार फिर इसी बाघिन ने 2 और शावकों को जन्म दिया है। इस वजह से पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि दोंनो शावक तीन से चार माह के बताए जा रहे हैं और पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं। इसके पहले भी 4 मई को बाघिन पी 234(23) ने दो शावकों को जन्म दिया था। इसलिए पीटीआर में मई माह में चार नन्हे मेहमान आए हैं और बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है।
पन्ना टाइगर रिजर्व में है इतने बाघ
आपको बता दें कि बाघ के लिए प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व का दीदार करने देश-विदेश से पर्यटक यहां पहुंचते है। टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या पर बात करें तो कोर जोन एवं बफर जोन को मिलाकर कुल 80 छोटे-बड़े बाघ यहां की सुंदरता बढ़ा रहे है।
यह भी पढ़ें...
Nail Cutting Day: नाखून किस दिन नहीं काटना चाहिए? जानें सप्ताह का शुभ दिन
Sakshi Murder Case: शाहबाद डेरी इलाके हत्याकांड में आरोपी साहिल की बुआ की मांग, जरूर मिलनी चाहिए सजा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें