नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी तेजी से पैस पसार रहा है। इस बीच देश में चल रहे टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। भारत में अबतक 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की टीका लगाई जा चुकी है। वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को सरकार की ओर से लगातार प्रेरित किया जा रहा है। वहीं, इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित किए जाने के लिए अलग तरह की पहल किए जा रहे है।ताजा मामला गुजरात के राजकोट शहर का है यहां टीका के प्रति एक अनोखी पहल किए जाने की खबर है। यहां कोरोना की वैक्सीन लगवाने पर महिलाओं को सोने की नोज पिन गिफ्ट में दिया जा रहा है
446 deaths were reported in the last 24 hours.
Eight States account for 80.94% of the new deaths. pic.twitter.com/6tVBwUBsFB
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 6, 2021
टीकाकरण के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए किया जा रहा ऐसा
बता दें कि राजकोट में स्वर्णकार समुदाय ने कोरोना की टीका लगवाने वालों को प्रेरित करने के लिए यह अनूठी पहल की है। कोरोना शिविर में आने वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें खास गिफ्ट भी दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। स्वर्णकार समुदाय की ओर से राजकोट शहर में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया है। इस शिविर में जो महिला वैक्सीन लगवा रही हैं, उन्हें बतौर गिफ्ट सोने की एक नोजपिन (नथ) दी जा रही है। वहीं, जो पुरुष वैक्सीन लगवा कर निकल रहे हैं, उन्हें गिफ्ट में हैंड ब्लेंडर दिया जा रहा है।
#COVID19 | In a bid to encourage people to take vaccine, the goldsmith community in Gujarat's Rajkot are offering a nose-pin made of gold to women & hand blender to men getting inoculated at their vaccination camp
(Visuals from yesterday) pic.twitter.com/2YImKMs8Nh
— ANI (@ANI) April 4, 2021
भारत में चलाया जा रहा दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान
बता दें कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। भारत में अब तक सात करोड़ से ऊपर लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक हुए टीकाकरण में से 43 प्रतिशत टीके पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में लगे हैं।
#IndiaFightsCorona:#COVID19Vaccination Status (As on 05th April, 2021, 07:00 AM)
✅Total Vaccine Doses administered: 7,91,05,163
✅Vaccine Doses administered: 16,38,464#We4Vaccine #LargestVaccinationDrive@ICMRDELHI @DBTIndia pic.twitter.com/6nrJXh8Cy6
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 6, 2021