Advertisment

महिलाओं के लिए खुशखबरी: अब घर बैठे बिना प्रॉपर्टी या मंथली इनकम डाक्यूमेंट्स बताए मिलेगा 50 लाख तक का लोन, जानें कैसे

Google Pay Provide Gold Loan: महिलाओं के लिए खुशखबरी: अब घर बैठे बिना प्रॉपर्टी या मंथली इनकम डाक्यूमेंट्स बताए मिलेगा 50 लाख तक का लोन

author-image
Manya Jain
Google Pay Provide Gold Loan

Google Pay Provide Gold Loan

Google Pay Provide Gold Loan: अभी तक आपने बैंक से गोल्ड लोन मिलता था. लेकिन अब आप गूगल पे से आसानी से ऑनलाइन गोल्ड लोन ले सकते हैं. बता दें बीते गुरुवार को हुए गूगल फॉर इंडिया इवेंट में कंपनी ने गूगल पे ऐप के जरिये लोन लेने की सुविधा की घोषणा की है.

Advertisment

जानकारी के अनुसार गूगल पे से घर बैठे आप ऑनलाइन तरीके से लोन (google pay gold loan scheme) ले सकते हैं. गूगल पे ऐप और मुथूट फाइनेंस की तरफ से नई स्कीम लॉन्च की गई है. इस स्कीम में आप ऑनलाइन 5 लाख से लेकर 50 लाख तक लोन ले सकते हैं.

किसे मिलेगा फायदा 

आज भी बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं, जिनके नाम पर प्रॉपर्टी या जमीन से जुड़े डाक्यूमेंट्स (google pay gold loan scheme) नहीं होते, और बहुत कम महिलाएं कामकाजी होती हैं. ऐसी महिलाओं को नया बिज़नेस शुरू करने या किसी और ज़रूरी काम के लिए लोन की ज़रूरत पड़ती है, लेकिन बैंक लोन के लिए प्रॉपर्टी या मंथली इनकम दिखानी पड़ती है.

इसलिए कई महिलाओं को लोन नहीं मिल पाता. लेकिन अब गूगल (Gold loan up to Rs 50 lakh) गोल्ड लोन स्कीम की मदद से ऐसी महिलाएं अपने गोल्ड के आधार पर 5 लाख से 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकती हैं.

इस लोन पर ब्याज भी कम होगा, जिससे मुश्किल समय में सोना बेचने की बजाय लोन लेना बेहतर तरीका हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Google Find Jobs: गूगल जैमिनी करेगा नौकरी ढूंढने में मदद, विडियो भी होगा स्कैन, गूगल फॉर इंडिया में शानदार फीचर लॉन्च

मैप पर दिखेगें ईवी चार्जिंग स्टेशन 

गूगल ने अपने मैप्स ऐप में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मालिकों के लिए नया फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स अपने आस-पास के ईवी चार्जिंग स्टेशनों को आसानी से ढूंढ सकेंगे।

अब ईवी वाहन चालकों को चार्जिंग स्टेशन ढूंढने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि गूगल मैप्स लोकेशन के अनुसार नजदीकी चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी देगा। इसके साथ ही, गूगल ने मेट्रो टिकट बुकिंग की सुविधा भी अपने ऐप में शामिल (Gold loan up to Rs 50 lakh available on GPay) की है, जिससे यूजर्स सीधे ऐप के जरिए मेट्रो टिकट खरीद सकेंगे।

इसके अलावा, गूगल ने 'लिस्ट टू एक्सप्लोर' फीचर भी लॉन्च किया है, जो यूजर्स को नई और दिलचस्प जगहें खोजने और उन्हें एक्सप्लोर करने में मदद करेगा। यह फीचर यात्रा को और भी रोमांचक बना देगा क्योंकि यूजर्स नई जगहों के बारे में जान सकेंगे और उन्हें अपनी लिस्ट में जोड़ सकेंगे।

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस दिन खाते में आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, स्टेटस ऐसे कर सकते हैं चेक 

Google google for india 2024 google pay new feature google pay gold loan scheme गूगल पे लोन सर्विस गूगल फॉर इंडिया इवेंट 2024 गोल्ड और पर्सनल लोन क्या हैं? google pay app new service Gold loan up to Rs 50 lakh will be available on GPay personal loan limit increased to Rs 5 lakh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें