/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Vivo-X-Fold-3-Pro-1.webp)
Vivo X Fold 3 Pro: भारत में विवो अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो गयी है. विवो ने गुरुवार को Vivo X Fold 3 Pro के लॉन्च की डेट का खुलासा भी कर दिया है. विवो का यह बुक स्टाइल फोन बीते मार्च को चीन में लॉन्च हो चुका है.
इस वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर ऑपरेट होता है. साथ ही इसमें Zeiss-ब्रांडेड कैमरा दिया जा रहा है. आपको इस फ़ोन में 8 इंच का फोल्डिंग स्क्रीन दी जा रही है.
इसमें आपको पॉवर के लिए 5,700mAh की बैटरी मिल रही है. बता दें यह देश का पहला फोल्डेबल फोन होगा.
Meet the #vivoXFold3Pro.
This is more than just another fold phone. This is India’s best fold ever.
It’s slimmer, lighter, brighter, bigger and more powerful than any other fold phone you’ve seen before.
Stay tuned.Know more. https://t.co/SALdv9pbCf#TheBestFoldEverpic.twitter.com/KeWnPpNu2b
— vivo India (@Vivo_India) May 23, 2024
Vivo X Fold 3 Pro Specification
डिस्प्ले
इनर फोल्डेबल डिस्प्ले: 8.03 इंच 2K (2,200x2,480 पिक्सल) AMOLED
एक्सटर्नल डिस्प्ले: 6.53 इंच (1,172x2,748 पिक्सल) AMOLED
कैमरा
मेन कैमरा: 50 मेगापिक्सल, ज़ीस-ब्रांडेड कैमरा यूनिट
सेल्फी कैमरा: 32 मेगापिक्सल (बाहरी और भीतरी स्क्रीन दोनों पर)
[video width="320" height="400" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/ssstwitter.com_1716530332737.mp4"][/video]
ऑपरेटिंग सिस्टम
चीनी वेरिएंट: एंड्रॉइड 14 पर ओरिजिनओएस 4
भारतीय वेरिएंट: फनटच ओएस
बैटरी
बैटरी क्षमता: 5,700mAh
चार्जिंग: 100W वायर्ड और 50W वायरलेस
डिज़ाइन
चिपसेट: स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC
रैम: 16GB तक LPDDR5X
स्टोरेज: 1TB तक UFS4.0
वीवो V3 इमेजिंग चिप और कार्बन फाइबर हिंज
मोटाई (फोल्ड होने पर): 11.2mm
[video width="320" height="400" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/ssstwitter.com_1716530332737.mp4"][/video]
कब होगा लॉन्च
/bansal-news/media/post_attachments/blog/wp-content/uploads/2024/03/vivo-X-Fold3-Series-Hinge.png)
विवो कंपनी अपने फ़ोन को भारत में 6 जून को लॉन्च करेगी. विवो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसके लॉन्च की घोषणा की है. इस फ़ोन के ,लॉन्च के लिए फ्लिपकार्ट और वीवो ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर इसे लेकर डेडीकेट पेज भी बनाया है.
लॉन्च के पहले इस फ़ोन की डिटेल्स सामने आ गयीं हैं.
क्या होगी कीमत ?
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो फोन की कीमत भारत में लगभग 1.5 लाख रुपये हो सकती है, लेकिन यह अभी तक निश्चित नहीं है। फोन के दो अलग-अलग वर्जन हो सकते हैं, सबसे सस्ते वर्जन की कीमत लगभग 1,25,000 रुपये से शुरू होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि वीवो का यह महंगा फोन सैमसंग और वनप्लस के मुकाबले कैसा प्रदर्शन करता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें