Advertisment

Vivo X Fold 3 Pro: विवो यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी का पहला फोल्डेबल Vivo X Fold 3 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म

Vivo X Fold 3 Pro: भारत में विवो अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो गयी है.

author-image
Manya Jain
Vivo X Fold 3 Pro: विवो यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी का पहला फोल्डेबल Vivo X Fold 3 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म

Vivo X Fold 3 Pro: भारत में विवो अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो गयी है. विवो ने गुरुवार को Vivo X Fold 3 Pro के लॉन्च की डेट का खुलासा भी कर दिया है. विवो का यह बुक स्टाइल फोन बीते मार्च को चीन में लॉन्च हो चुका है.

Advertisment

इस वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर ऑपरेट होता है. साथ ही इसमें Zeiss-ब्रांडेड कैमरा दिया जा रहा है. आपको इस फ़ोन में 8 इंच का फोल्डिंग स्क्रीन दी जा रही है.

इसमें आपको पॉवर के लिए 5,700mAh की बैटरी मिल रही है. बता दें यह देश का पहला फोल्डेबल फोन होगा.

Advertisment

Vivo X Fold 3 Pro Specification 

डिस्प्ले

इनर फोल्डेबल डिस्प्ले: 8.03 इंच 2K (2,200x2,480 पिक्सल) AMOLED

एक्सटर्नल डिस्प्ले: 6.53 इंच (1,172x2,748 पिक्सल) AMOLED

कैमरा

मेन कैमरा: 50 मेगापिक्सल, ज़ीस-ब्रांडेड कैमरा यूनिट

सेल्फी कैमरा: 32 मेगापिक्सल (बाहरी और भीतरी स्क्रीन दोनों पर)

[video width="320" height="400" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/ssstwitter.com_1716530332737.mp4"][/video]

ऑपरेटिंग सिस्टम

चीनी वेरिएंट: एंड्रॉइड 14 पर ओरिजिनओएस 4

भारतीय वेरिएंट: फनटच ओएस

बैटरी

बैटरी क्षमता: 5,700mAh

चार्जिंग: 100W वायर्ड और 50W वायरलेस

डिज़ाइन

चिपसेट: स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC

रैम: 16GB तक LPDDR5X

स्टोरेज: 1TB तक UFS4.0

वीवो V3 इमेजिंग चिप और कार्बन फाइबर हिंज

मोटाई (फोल्ड होने पर): 11.2mm

[video width="320" height="400" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/ssstwitter.com_1716530332737.mp4"][/video]

कब होगा लॉन्च 

vivo X Fold3 and X Fold3 Pro with 120Hz AMOLED foldable displays, Snapdragon 8 Gen 2 / 8 Gen 3, IPX4 / IPX8 ratings announced

विवो कंपनी अपने फ़ोन को भारत में 6 जून को लॉन्च करेगी. विवो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसके लॉन्च की घोषणा की है. इस फ़ोन के ,लॉन्च के लिए फ्लिपकार्ट और वीवो ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर इसे लेकर डेडीकेट पेज भी बनाया है.

Advertisment

लॉन्च के पहले इस फ़ोन की डिटेल्स सामने आ गयीं हैं.

क्या होगी कीमत ?

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो फोन की कीमत भारत में लगभग 1.5 लाख रुपये हो सकती है, लेकिन यह अभी तक निश्चित नहीं है। फोन के दो अलग-अलग वर्जन हो सकते हैं, सबसे सस्ते वर्जन की कीमत लगभग 1,25,000 रुपये से शुरू होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि वीवो का यह महंगा फोन सैमसंग और वनप्लस के मुकाबले कैसा प्रदर्शन करता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें