नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 2019 में इसका पहला पार्ट रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद से दर्शक इसके दूसरे पार्ट के आने का इंतजार कर रहे थे। लगता है कि दर्शकों का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा, क्योंकि मई में इस फिल्म को रिलीज करने की खबरें सामने आई हैं. अब तक ‘द फैमिली मैन 2’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। कोरोना महामारी इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है. लेकिन अब यह खबर सामने आई है कि मई के शुरुआती हफ्ते में ही फिल्म को रिलीज किया जा सकता है. यह खबर पाकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
इस विवाद के चलते टली थी पहले रिलीज
जनवरी में सैफ अली खान जैसे स्टार्स से सजी तांडव वेब सीरीज पर जमकर विवाद देखने को मिला था। जिसको देखते हुए ही द फैमिली मैन 2 के मेकर्स ने इस सीरीज की रिलीज रोक दी थी, नहीं तो ये सीरीज फरवरी महीने में ही रिलीज हो जाती। साथ ही तब फिल्म का क्लाइमेक्स शूट होना भी बाकी था। वहीं अब खबर आ रही है कि जहां सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है तो वहीं अब मेकर्स के हिसाब से इसे रिलीज करने का भी यह सही समय है। लिहाजा अप्रैल के आखिरी हफ्ते या मई के पहले हफ्ते में इसे रिलीज किया जा सकता है।