/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/y2hfUJny-11.webp)
मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है... पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती निकाली है.. कर्मचारी चयन मंडल ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन बुलाए हैं...कैंडिडेट्स 27 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे... आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर आवेदन की अंतिम है और 15 नवंबर तक आवेदनों में संशोधन किया जा सकेगा... आपको बता दें कि, इन पदों के लिए 9 जनवरी से दो शिफ्ट में परीक्षा शुरू होगी.... इन 500 पदों में सूबेदार के 28, उप निरीक्षक सामान्य ड्यूटी के 95 और उप निरीक्षक सामान्य ड्यूटी 377 पद शामिल है... सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के पदों पर भर्ती के लिए सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क वहीं एससी/ एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 250 रुपए फीस देनी होगी... बात करें सैलरी की तो सूबेदार और उप निरीक्षक दोनों ही वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती के लिए सैलरी 36200 से 1,14,800 रखी गया है.... उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास के साथ सीपीसीटी जरूरी है... ये भर्ती परीक्षा दो चरणों में होगी... पहले चरण में 100 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, बौद्धिक क्षमता व गणित- विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे.... दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्रैक्टिकल होगा.. परीक्षा केन्द्र प्रदेश के 12 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन एवं अनूपपुर में होंगे। एग्जाम की रूल बुक आप esb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें