Rojgaar Updates 2024: कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड, भारतीय नौसेना और दिल्ली AIIMS ने कई पदों पर भर्ती निकाली है।
जम्मू और कश्मीर में कॉन्स्टेबल, AIIMS दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर और भारतीय नौसेना से जुड़ी इन भर्तियों में आवेदन कर आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। तो आज हम आपको इन भर्तियों से जुड़ी सारी डिटेल्स बताएंगे।
Jammu Kashmir Constable Bharti 2024
अगर आप कॉन्स्टेबल पद पर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए अंतिम मौका है। जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने 4,000 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2024 है।
इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं, जिसके लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है, और आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, पीईटी टेस्ट, पीएसटी टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये और आरक्षित श्रेणी के लिए 600 रुपये है।
चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक की मासिक सैलरी मिलेगी।
Indian Navy SSC Bharti 2024
भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत 250 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 है।
आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% अंकों के साथ बीई, बीटेक, एमएससी, एमसीए या एमबीए की डिग्री होनी चाहिए।
10वीं और 12वीं में अंग्रेजी में 60% अंक अनिवार्य हैं। पद के अनुसार आयु सीमा और योग्यता अलग-अलग हो सकती है। चयन प्रक्रिया में आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू शामिल हैं।
चयनित कैंडिडेट्स को 3 साल के प्रोबेशन पीरियड के लिए रखा जाएगा और सैलरी भी पद के अनुसार भिन्न होगी। आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है।
AIIMS Delhi
AIIMS Nursing Officer Bharti 2024
AIIMS दिल्ली नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली में 100 नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट becil.com पर जाकर आवेदन की जानकारी प्राप्त करनी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024 है। उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए और उन्हें संबंधित फील्ड में ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
चयनित अभ्यर्थियों को ₹28,000 मासिक वेतन मिलेगा। आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/पूर्व सैनिक/महिला श्रेणी के लिए ₹590 और SC/ST/EWS/PH श्रेणी के लिए ₹295 है।
आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज़ (जैसे 10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, कार्य अनुभव प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड) के साथ BECIL भवन, सेक्टर-62, नोएडा में भेजे जाएं।
ये भी पढ़ें: