Advertisment

नवविवाहितों को खुशखबरी ! सरकार ने लिया बड़ा फैसला, मिलेगी 30 दिन की पेड लीव, लेकिन क्यों?

नवविवाहितों को खुशखबरी ! सरकार ने लिया बड़ा फैसला, मिलेगी 30 दिन की पेड लीव, लेकिन क्यों?Good news for the newlyweds! Government took a big decision, will get 30 days paid leave, but why? sm

author-image
Bansal News
नवविवाहितों को खुशखबरी ! सरकार ने लिया बड़ा फैसला, मिलेगी 30 दिन की पेड लीव, लेकिन क्यों?

नई दिल्ली। शादी के बाद नवविवाहित जोड़ें को हनीमून पर जानें के लिए छुट्टी के लिए काफी माथा-पच्ची करनी पड़ती है। सरकार ने भी इसके लिए कोई आधिकारिक नियम नहीं बनाया हुआ है। अब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके बाद नवविवाहितों (Newlyweds Couple China) को 30 दिनों तक की पेड लीव (Paid Leave) दी जाएगी। आपको ये जानकर हैरानी हो रही है होगी कि आखिर सरकार को ऐसा फैसला क्यों लेना पड़ा। आइए जानते है इसके बारें में

Advertisment

दरअसल यह फैसला चीनी सरकार ने किया है। पिछले कुछ सालों में चीन में घटती जन्म दर (China Birth Rate) एक बड़ी समस्या बनी हुई है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) इस समस्या पर काफी चिंतित भी रहते है। चीनी मिडिया के अनुसार इस बड़े फैसले का उद्देश्य युवा जोड़ों को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

हालाकिं चीन के हर प्रांत में 30 दिन की छुट्टी नहीं दी जा रही है। चीन के कुछ प्रांत जहां 30 दिन की शादी की छुट्टी दे रहे हैं वहीं अन्य में करीब 10 दिन की छुट्टी दी जा रही है। इन प्रांतों में दी जा रही है गांसु और शांक्सी प्रांत 30 दिन की छुट्टी दे रहे हैं, जबकि शंघाई 10 और सिचुआन अभी भी केवल तीन दिन की छुट्टियां दे रहे हैं।

आपको बतादें कि साल 1980 से 2015 तक एक-बच्चे की सख्त नीति लागू करने के कारण चीन की जनसंख्या में गिरावट देखने को मिली है। साल 2022 में चीन ने प्रति 1,000 लोगों पर 6.77 जन्म की अपनी सबसे कम जन्म दर दर्ज की है।

Advertisment
china news Xi Jinping china news in hindi China Population china population decline china population news china population policy newlyweds couple china paid leave for newlyweds couple in china चीन जनसंख्या चीन जनसंख्या न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें