Advertisment

Vacancy In TCS: देश के इंजिनियर युवाओं के लिए अच्छी खबर, ये कंपनी करेगी भंपर भर्तियां

Vacancy In TCS: देश के इंजिनियर युवाओं के लिए अच्छी खबर, ये कंपनी करेगी भंपर भर्तियां Vacancy In TCS: Good news for the engineer youth of the country, this company will do huge recruitment

author-image
Bansal News
Vacancy In TCS: देश के इंजिनियर युवाओं के लिए अच्छी खबर, ये कंपनी करेगी भंपर भर्तियां

Vacancy In TCS: देश के इंजिनियर युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है, जहां देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंपनी टीसीएस (TCS) ने इस साल भंपर भर्तियां करने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि वह वित्त वर्ष 2023-24 में 1.25 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देगी।

Advertisment

TCS ने दिसंबर 2022 की तिमाही में कुल कर्मियों की संख्या में गिरावट आने के बावजूद कहा है कि वह वित्त वर्ष 2023-24 में 1.25 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देगी। सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारियों की संख्या अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,197 घटकर 6.13 लाख हो गई। वह वित्त वर्ष 2023-24 में 1.25 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देगी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने संवाददाताओं से कहा, ''अगर आप भर्तियों के हमारे कुल रुझान को देखेंगे तो हम लगभग समान स्तर पर भर्तियां कर रहे हैं। हमें अगले वित्त वर्ष में 1,25,000 से 1,50,000 तक लोग भर्ती करने चाहिए।'

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 1.03 लाख नए लोगों को नौकरी दी और अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 2,197 लोगों के कम हो जाने के बावजूद वित्त वर्ष 2023 में अभी तक शुद्ध रूप से लगभग 55,000 लोगों को भर्ती कर चुकी है। कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अभी तक 42,000 नए लोगों को भर्ती कर चुके हैं।

Advertisment
tcs Software Exporter Company TCS (TCS) Vacancy In TCS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें