/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-23-at-12.33.30.jpeg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, प्रदेश भर में खाली पड़े 14 हजार 580 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शासन ने सोमवार को 3,177 शिक्षकों के लिए आदेश जारी कर दिया है। सभी के ज्वॉइनिंग लेटर पर हस्ताक्षर भी कर दिया गया है। बता दें कि गणित विषय से 510 लेक्चरर की ज्वॉइनिंग के लिए आदेश जारी किया गया है। सभी शिक्षक 1 मार्च से अपनी-अपनी जगहों पर ज्वॉइन करेंगे।
लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आज गणित विषय के शिक्षकों के नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है. सभी शिक्षकों का विषय वार क्रमशः नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश में 14 हजार 580 रिक्त पदों पर भती के लिए सीधी भर्ती मार्च 2019 में शुरू की थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें