Advertisment

ग्‍वालियर से नई उड़ान सेवा: इन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट्स होंगी शुरू, व्यापार को भी मिलेगा बढ़ावा

Gwalior Diwali Flights: दीपावली से पहले नागरिक विमानन मंत्रालय ने ग्वालियर के लोगों को दो नई हवाई सेवाओं का तोहफा दिया है।

author-image
Aman jain
Gwalior Diwali Flights

Gwalior Diwali Flights

Gwalior Diwali Flights: दीपावली से पहले नागरिक विमानन मंत्रालय ने ग्वालियर के लोगों को दो नई हवाई सेवाओं का तोहफा दिया है। 27 अक्टूबर से ग्वालियर से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू की जा रही हैं।

Advertisment

इससे यात्रियों को अब भोपाल, इंदौर या दिल्ली होकर नहीं जाना पड़ेगा। इससे यात्रा का समय 20-25 घंटों से घटकर केवल दो घंटे रह जाएगा।

ये नई सेवाएं न केवल यात्रियों के लिए सहूलियत बढ़ाएंगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों और कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएंगी, जिससे ग्वालियर और इन दो प्रमुख शहरों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

ग्‍वालियर की 5 शहरों से हवाई कनेक्टिविटी

ग्वालियर एयरपोर्ट ने विंटर सीजन का प्लान लागू कर दिया है, जिसके तहत पिछले तीन महीनों से बंद हैदराबाद और अहमदाबाद की फ्लाइट्स को फिर से शुरू किया जा रहा है।

Advertisment

इसके अलावा बेंगलुरु के लिए अब एक के बजाय दो फ्लाइट्स चलेंगी। इन दो नए शहरों के साथ ग्वालियर अब पांच शहरों—मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, और अहमदाबाद—से सीधी हवाई सेवाओं के जरिए जुड़ गया है। इससे यात्रियों के लिए यात्रा की सुविधा और व्यापारिक कनेक्टिविटी में और इजाफा होगा।

विंटर सीजन में यह रहेगा फ्लाइट शेड्यूल

बेंगलुरु से (Gwalior Diwali Flights)

सप्ताह में सातों दिन सुबह 8:45 बजे फ्लाइट ग्वालियर आएगी और 9:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।

सप्ताह में सातों दिन दोपहर 1:50 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और 2:20 बजे बेंगलुरु वापस जाएगी।

Advertisment

सप्ताह में सातों दिन दिल्ली से दोपहर 3:05 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और 3:35 बजे बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें- राजेश गुप्ता होंगे मध्‍य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष: निर्विरोध हुआ चयन, आज घोषित होगी नई कार्यकारिणी

हैदराबाद से

बुधवार और गुरुवार को फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे ग्वालियर आएगी और 1:05 बजे हैदराबाद के लिए वापस जाएगी।

Advertisment

इंडिगो एयरलाइंस का ग्वालियर के लिए नया शेड्यूल

दिल्ली से (Gwalior Diwali Flights)

सप्ताह में सातों दिन दोपहर 12:00 बजे फ्लाइट ग्वालियर पहुंचेगी और 12:35 बजे दिल्ली के लिए वापस रवाना होगी।

मुंबई से

सप्ताह में सातों दिन दोपहर 2:00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और 2:30 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी।

अहमदाबाद से

सोमवार को दोपहर 1:00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और 1:35 बजे अहमदाबाद के लिए वापस रवाना होगी।

यह भी पढ़ें- बहराइच हिंसा: युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर

MP news Gwalior News Good news for passengers Gwalior to Hyderabad flight Gwalior to Ahmedabad flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें