Advertisment

यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब टिकट में फिर से रियायत देगा रेलवे

यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब टिकट में फिर से रियायत देगा रेलवे

author-image
News Bansal
यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब टिकट में फिर से रियायत देगा रेलवे

भोपाल: रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए एक और बड़ा फैसला किया है। दरअसल, कोरोना के चलते यात्रियों को टिकट में बंद रियायत फिर से शुरू किया जा रहा है। इसके मुताबिक महिला, बुजुर्ग, मरीज और छात्रों को छूट मिलेगी। ऐसी कोच में सफर करने वाले जरूरतमंदों को 50 से 75 फीसदी तक रियायत दी जाएगी। इस संबंध में रेलवे ने शुक्रवार को आदेश जारी किया था।

Advertisment

दरअसल, 26 मार्च 20 में रेलवे ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया था। इसके बाद स्पेशल ट्रेनों में बुजुर्गों को सफर करने की मनाही थी। साथ ही साथ इस दौरान टिकट में मिलने वाली सभी तरह की रियायत देने से भी इनकार कर दिया गया था। लेकिन कोरोना कल के बाद एक बार फिर से रेलवे अपने पुराने पैटर्न पर काम करने जा रही है। अब यात्रियों को टिकट किराए में छूट दी जाएगी।

publive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-image

कोविड-19 के चलते टिकट पर मिलने वाली रियायतें थीं बंद

रेलवे ने कोरोनाकाल में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए टिकट पर मिलने वाली रियायतों को बंद कर दिया था। बुजुर्गों समेत कई सेक्टर्स के यात्रियों को टिकट में दी जाने वाली छूट समेत बाकी सभी प्रकार की रियायत भी खत्म कर दी थी। इस फैसले के पीछे सरकार की कोशिश थी कि किसी भी तरह लोगों के सफर को रोका जा सके। लेकिन अब स्थिति में धीरे-धीरे सुधार और कोरोना केस में सुधार के बाद एक बार फिर से सुविधा को शुरू कर दिया गया है।

Bansal News Bansal News MP CG bansal breaking news indian railway railways train ticket Good news for passengers concession in tickets again concession in train ticket indian railway fare ticket booking concession
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें