Good News for New Home: किसी भी व्यक्ति की तीन मुख्य जरूरतों में घर एक सबसे बड़ी जरूरत होता है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 नंबर स्टॉप के पास बनी रविशंकर शुक्ल मार्केट और रहवासी कॉलोनी पूरी तहर से जर्जर घोषित हो चुकी है। आरजीपीवी ने अपनी रिपोर्ट में रविशंकर शुक्ल मार्केट को पूरी तरह से जर्जर यानी बहुत ही खराब हालात में बताया है।
New Home: इन लोगों को मिलेंगे नए फ्लैट, 20-20 मंजिल के 8 टावर होंगे तैयार, क्या आपको भी मिलेगा घर, पढ़ें पूरी डिटेल#mpnews #newhome #bhopalnews #newhome #residentialtower #homehttps://t.co/rPgWUJO0gN pic.twitter.com/a8zeFwpokD
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 8, 2024
मार्केट खाली कराने पानी बिजली बंद
इस जर्जर हो चुकी मार्केट को खाली करवाने के लिए हाउसिंग बोर्ड ने यहां की बिजली-पानी बंद करवा दी है। बोर्ड के ईई ने नगर निगम को पानी सप्लाई और बिजली कंपनी को बिजली सप्लाई बंद काटने की अनुशंसा कर दी है।
इसके बाद मंगलवार को नगर निगम के अपर आयुक्त ने रहवासी कॉलोनी और मार्केट का मुआयना भी किया था। इस मुआएने के दौरान ज्यादा ही खराब और जर्जर हालात के मकानों पर लाल निशान लगाकर मार्किंग भी की गई।
सागर में हो चुका है बड़ा हादसा
अभी कुछ समय पहले प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद जर्जर इमारतों को खाली करवाने की प्रक्रिया और तेज कर दी गई है।
इसके तहत 46 स्कूल और आंगनबाड़ी भवनों को खाली करवा लिया गया है। रविशंकर शुक्ल मार्केट में 165 जर्जर मकान और 65 दुकानें हैं।
आरजीपीवी ने इसके भवनों का स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी टेस्ट किया था। टेस्ट के बाद इन्हें जर्जर घोषित किया गया है।
घर से 20% बड़े फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे
आरजीपीवी ने अपनी रिपोर्ट में इन्हें पूरी तरह से जर्जर बताया है। इसी आधार पर नगर निगम ने इसे जर्जर घोषित कर दिया। जर्जर होने के कारण शासन ने इसे प्रदेश के पहले रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तौर पर प्लानिंग की है।
नए प्रोजेक्ट में पुराने रहवासियों को 20 प्रतिशत बड़ा फ्लैट बनाकर मिलने वाला है। जितने समय में प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा। उतने समय तक बोर्ड वहां के लोगों को कहीं और रहने के लिए किराया भी उपलब्ध कराएगा।
20-20 मंजिल के बनेंगे 8 टावर
रीडेवेलेपमेंट पॉलिसी के तहत नए प्रोजेक्ट में 20-20 मंजिला कुल 8 टावर बनेंगे। इनमें 1 से लेकर 5 बीएचके तक के 380 फ्लैट और 129 दुकानें बनकर तैयार होंगी।
पुराने लोगों को उनके मकान मिलने के बाद भी यहां नए खरीदारों के लिए भी 215 फ्लैट और 64 नई दुकानों के बनाकर तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़ें- 500 रुपए से शुरू हो जाती वजन नापने वाली मशीन: आप भी ला सकते हैं घर, वजन तौलने में कभी नहीं होगी दिक्कत, जानें डिटेल