Jio Plan Rate Drop: हाल ही में देशभर में लोग जियो की सिम से बीएसएनएल की सिम की ओर शिफ्ट हो रहें हैं. इसका कारण जियो के महंगे रिचार्ज प्लान हैं. देशभर में टेलिकॉम जियो, एयरटेल और VI के रिचार्ज प्लान बढ़ने से लोगों की जेबों पर खासा असर देखने को मिला है. कई लोगों को तो रिचार्ज प्लान बढ़ने से झटका भी लगा है.
लेकिन अब जियो ने अपने ग्राहकों को कुछ राहत दी है. दरअसल जियो ने अपने रिचार्ज प्लान में कटौती की है. अगर आपकी सिम भी जियो की है तो आप इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान को आप आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं.
BSNL के सस्ते प्लान के मुकाबले जियो अपना कटौती वाला रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है.
जियो ने रिचार्ज में की कटौती
आपको बता दें जियो ने हाल ही में चुपके से लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान पेश किया है. इस रिचार्ज में आपको 999 रुपए में 90 से ज्यादा दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड प्लान मिलेगा. जैसा कि आप जानते हैं, दरअसल 3 जुलाई को 999 रुपए वाले रिचार्ज प्लान का दाम बढ़ाकर 1199 रुपए कर दिया था.
लेकिन अब जियो ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए प्लान की कीमत फिर से 999 रुपए करके इसे रीलॉन्च किया है. जिसकी वैलिडिटी लगभग 90 दिन है. अगर आप भी जियो की सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस प्लान को खरीद सकते हैं. आपको इसमें 200 रुपए का फायदा मिलेगा.
ये हैं प्लान की डिटेल
आपको इस रिचार्ज प्लान में हर दिन 3 GB डाटा यानी 252GB मिलता था जिसको घटाकर 2 GB प्रतिदिन कर दिया है. अब आपको पूरे प्लान में कुल 192GB डाटा मिलेगा. इस प्लान का नाम ‘Hero 5G’ है. इसमें आपको 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
700 में मिलेगी 300 दिनों की वैलिडिटी
अगर आप भी किफायती दामों में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं तो आप BSNL के इन पैक्स का लाभ उठा सकते हैं. BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए अपनी पैक्स की लिस्ट में 797 रुपए का प्लान ऐड किया है. आपको इस पैक में 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है.
797 रुपए वाले बीएसएनएल रिचार्ज प्लान में 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। इस प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को 2GB हाई स्पीड डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं.