Chhattisgarh Ret Cement Rate: छत्तीसगढ़ में मकान या घर बनाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। घर बनाना हर किसी व्यक्ति का सपना होता है हर कोई अपने लिए एक आरामदायक घर बनाने की सोचता है।
आपको बता दें कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश में जल्द ही सभी रेत घाटों को खोल दिया जाएगा। इससे फायदा ये होगा कि रेत के दाम आधे हो सकते हैं और घर बनाने वाले कम पैसों में रेत खरीद कर अपना घर बना सकते हैं। आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं।
इस दिन खुलेंगे रेत घाट
आपको बता दें कि इस बार प्रदेश के सभी रेत घाट 10 अक्टूबर को खोल दिए जाएंगे। आमतौर पर रेत घाटों को 14-15 अक्टूबर को खोला जाता था, लेकिन इस बार इन्हें 4 से 5 दिन पहले ही खोल दिया जाएगा।
इस साल अधिकतर रेत घाट 11 जून को ही बंद कर दिए गए थे। इस वजह से तय समय से पहले ही घाटों को खोलने की तैयारी है। प्रशासन की कई तरह की कार्रवाई के बावजूद अभी तक रेत की कीमत कम नहीं हुई है।
रेत के दाम हो सकते हैं कम
जानकारी के अनुसार अभी लोगों को एक हाइवा रेत 10 से 12 हजार रुपए में मिल रही है। रेत सप्लायरों का कहना है कि सभी घाट खुलने के बाद ही रेत की कीमत 6500 रुपए के आसपास पहुंचेगी। खनिज विभाग के अफसरों का दावा है कि सभी रेत घाटों में अवैध खनन रोकने पहरा बिठाया गया है।
इसमें लोकल थाने की पुलिस, खनिज विभाग के कर्मचारी और तहसील के लोगों को भी जिम्मेदारी दी गई है। रोस्टर में सभी लोग रेत घाटों में जाकर इस बात की जांच कर रहे हैं कि वहां अवैध खनन तो नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Husband को दें ये लंच: सेहत के साथ अच्छा रहेगा मन, पूरे वीक नहीं होगी फूड सिलेक्शन की टेंशन
अभी मिल रही दुगनी रेट में रेत (Chhattisgarh Ret Cement Rate)
रेत घाटों के अलावा आसपास में जहां रेत डंप की गई है वहां (cement ke daam huye kam) भी इस बात की जांच की जा रही है कि रेत ज्यादा कीमत में तो नहीं बेची जा रही है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि सख्ती का दावा करने के बावजूद रेत दोगुनी कीमत में लोगों को मिल रही है।
रेत सप्लायरों का आरोप है कि खनिज विभाग के अफसरों की मिलीभगत की वजह से ही रेत की कीमत कम नहीं हो पा रही है। अफसर केवल रेत गाड़ियों पर जुर्माना कर रहे हैं। जहां से रेत आ रही है उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सीमेंट की रेट भी हो सकती है कम (Chhattisgarh Ret Cement Rate)
आपको बता दें कि कुछ दिन में सिमेंट की रेट भी कम हो सकती है। अभी रेत और सीमेंट के बढ़ हुए दाम की वजह से लोगों को घर बनाना महंगा होता जा रहा है। रेत के लिए उन्हें लगभग दोगुनी कीमत देनी पड़ रही है।
इसी तरह सीमेंट में बढ़ी हुई 50 रुपए की दर (chhattisgarh ret aur cement ke daam)अब तक कम नहीं हुई है। सीमेंट कंपनी के प्रतिनिधियों से सरकार की बातचीत के बाद कीमत कम करने पर सहमति बनी है। इसके बावजूद शुक्रवार को खुले बाजार में बढ़ी हुई कीमत में ही सीमेंट बिकी। दुकानदारों ने बताया कि सीमेंट कंपनियों से नई रेट लिस्ट नहीं आई है।
हालांकि यह तय माना जा रहा है कि सरकारी सख्ती के बाद एक-दो दिन में यानी सोमवार तक हर हालात में सीमेंट की बोरी 50 रुपए कम होकर ही मिलेगी। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सभी कंपनियों की सीमेंट 300 रुपए से कम हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Police Transfer News: 8 थानों के टीआई और 7 एसआई का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट