Government Scheme on Electric Vehicle: भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) की समय अवधी को दो महीने के लिए बढ़ा दिया है।
अब ईवी (Electric Mobility Promotion Scheme) की खरीद पर सब्सिडी सितंबर महीने तक दी जाएगी।
सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय की तरह से ये निर्देश जारी किया गया है कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 (EMPS) को दो महीने के लिए और बढ़ाया जा रहा है।
सरकार की इलेक्ट्रिक वाहनों पर इस योजना को 30 सितंबर, 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
इससे अब दो महीनों में खरीदे जानें वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक रिक्सा जैसे दोपहिया और तीपहिया वाहनों पर हजारों रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। आइए आपको इस स्कीम की पूरी जानकारी देते हैं।
पहले से दो महीने बढ़ी सब्सिडी सीमा
भारत सरकार इस योजना (EMPS Scheme) को लाने का ऐलान मार्च 2024 में किया था। जिसके बाद सरकार ने इस योजना (EMPS Scheme) को 1 अप्रैल से 31 जुलाई के लिए लागू कर दिया था।
EMPS Scheme: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों के होंगे मजे! सरकार देगी दो महीने और सब्सिडी, करोड़ों रुपए किए खर्च#vehicles #september30 #technology #EMPSScheme #BansalNewsMPCG@govofindia @PMOIndia
पूरी खबर पढ़ें :https://t.co/e6Jz1r7P07 pic.twitter.com/4WyRUtN8D3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 28, 2024
इस योजना के लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी, लेकिन अब सरकार ने इन इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी के लिए 778 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
इस राशि को बढ़ाए जाने का कारण समय अवधी में हुई बढ़ोतरी को बताया जा रहा है।
सरकार ने क्या बताया EMPS उद्देश्य
भारत सरकार की मानें तो इस नई योजना (EMPS Scheme) का उद्देश्य देश में अफोर्डेबल और ईको-फ्रेंडली पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन ऑप्शन को बढ़ावा देना है।
ये योजना प्राइवेट और कमर्सियल वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए लाई गई है।
इस स्कीम के तहत लोगों को सब्सिडी मिलेगी और वे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से बढ़ेंगे और देश में प्रदूषण कम होगा और इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी।
इसे अलावा इस योजन के तहत उन तीन पहिया वाहनों पर सब्सिडी दी जाएगी, जिसका रजिस्ट्रेशन कमर्शियल व्हीकल्स के तौर पर किया गया है। इससे पेट्रोल और डीजल पर चलने वाले कमर्शियल व्हीमल्स में कमी आएगी।
क्या होती है EMPS 2024 योजना
भारत सरकार की योजना EMPS 2024 पर मिलने वाली सब्सिडी के तहत हर kWh बैटरी के लिए 5 हजार रुपए इंसेंटिव यानी सब्सिडी के तौर पर दिए जाते हैं।
सरकार की योजना के तहत ये इंसेंटिव केवल उन इलेक्ट्रिक वाहनों पर दिए जाते हैं, जिनमें एडवांस्ड बैटरी दी जाती है। इस योजना का लाभ 5,60,789 वाहनों को दिया जा रहा है।
इसमें 5,00,080 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और 47,119 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर शामिल हैं। इसमें बाद में 13,590 ई-रिक्शा और ई-कार्ट्स भी शामिल किए गए।
इसे दो महीनों के लिए और बढ़ा दिया गया है जिससे ये आंकड़ा और बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें- अब पानी से चलेगा स्कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल