/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/LD19pE9K-11.webp)
लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: जून में इस दिन मिलेंगे ₹1250, 25वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है... 25वीं किस्त का इंतजार कर रही एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों का इंतजार अब खत्म होने वाला है... जून महीने में मिलने वाले 1250 रूपए कल यानी 16 जून को बहनों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे... पहले यह राशि 13 जून को खातों में ट्रांसफर की जानी थी, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के कारण सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे.. अब सीएम मोहन जबलपुर के बेलखेड़ा में होने वाले सम्मेलन में ये राशि भेजेंगे.. आपको बता दें कि, प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं को हर महीने योजना के तहत 1250 रुपए की राशि मिल रही है.. अब तक 24 किस्तें खाते में पहुंचाए गए हैं... आपको बता दें कि अप्रैल महीने में 16 तारीख और मई महीने में 15 तारीख को खाते में रुपए आए थे. हालांकि कई बार त्यौहारों और विशेष अवसर पर योजना के पैसे तय समय से पहले या बाद में भेज दिए जाते हैं..हाल ही में सीएम मोहन यादव ने रीवा जिले में एक महिला सम्मेलन में कहा कि था कि रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों में योजना की राशि बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना के लिए हर महीने सरकार को करीब 1500 करोड़ से ज्यादा रूपए की जरूरत होती है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें