Indian Railway : भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। अगर आप केंन्द्रीय कर्मचारी है तो यह घोषणा आपके लिए है। केंन्द्रीय कर्मचारी तेजस ट्रेनांे में निशुल्क यात्रा या फिर रियायती दरों पर सफर कर सकेंगे। हालांकि यह छूट उन्हें अपने ऑफिशियल दौरों के दौरान मिलेगी। इसको लेकर वित्त मंत्रालय ने एक नोटिस भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सरकारी केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस ट्रेनों में फ्री या कम कीमत पर सफर कर पाएंगे।
वित्त मंत्रालय ने किया नोटिस जारी
खबरों के अनुसार वित्त मंत्रालय के नोटिस के अनुसार केंन्द्रीय कर्मचारी जो ऑफिशियल टूर पर जाते है तो उन्हें तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों में रियायत दरों पर यात्रा करने का विचार किया है। जारी नोटिस के अनुसार ये छूट दी गई ट्रेनों के अलावा टूर, ट्रेनिंग, ट्रांसफर और रिटायरमेंट यात्रा के लिए भी लागू होगी। ट्रेन यात्रा के लिए कौन से कर्मचारी फायदा उठा सकते हैं, यह कर्माचारियों के वेतन पर निर्भर करता है। पात्र सरकारी अधिकारियों को प्रीमियम ट्रेनों, प्रीमियम तत्काल ट्रेनों, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनों में सफर करने की इजाजत होती है। वह कम किराये या मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं।
कैसी होती है तेजस ट्रेन
आपको बता दें कि तेजस ट्रेन के कोचों को अपडेट किया गया है। इनका निर्माण रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में हुआ है। यह ट्रेन 20 डिब्बों की होती है। इसके सभी डिब्बों में स्वचालित दरवाजे होते है। ट्रेन के हर डिब्बे में चाय व कॉफी की वेंडिंग मशीन लगी होती है। ट्रेन की प्रत्येक सीट पर एलसीडी स्क्रीन और वाई-फाई की सुविधा होती है। तेजस राजधानी एक्सप्रेस सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम स्पीड़ 160 किमी प्रतिघंटा है।