Advertisment

MP Patwari Bharti 2023:  उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, ग्रुप-2 के 9073 पदों के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, जानें

MP Patwari Bharti 2023:  उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, ग्रुप-2 के 9073 पदों के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, जानें MP Patwari Bharti 2023: Good news for candidates, application date extended for 9073 posts of Group-2, know

author-image
Bansal News
MP Patwari Bharti 2023:  उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, ग्रुप-2 के 9073 पदों के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, जानें

MP Patwari Bharti 2023:  मध्यप्रदेश के पटवारी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। नई अपडेट ये है कि पटवारी भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। जहां पहले आवेदन के लिए आखिरी तारीख 19 जनवरी थी, वही अब इसे 4 दिनो के लिए बढ़ा दिया गया है। यानि अब इच्छुक उम्मीदवार 23 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

गौरतलब है कि फॉर्म भरने में अभ्यर्थियों को आवेदन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जिस वजह से फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाने की गुहार लगाई गई थी। जिसके बाद यह फैसला आया है। बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप 4 के 9073 पर्दों पर भर्ती के लिए तारीखें बढ़ाई गई है। कुल 9073 पदों में पटवारी के 6755 पद हैं। जिसमें 589 पद EWS, 888 एससी, 1738 एसटी और 1518 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है। वहीं 2113 पद अनारक्षित है। जहां फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 23 जनवरी है वहीं इसकी परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होने वाली है।

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले www.mponline.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर सिटीजन सर्विसेज के अंतर्गत एप्लीकेशन पर क्लिक करें। फिर पीईबी लिंक में जाएं। कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र की सभी डिटेल्स भरें। अपने फोटो, हस्ताक्षर, हैंडराइटिंग को ब्राउज बटन के जरिए अपलोड करें। जेपीजी फॉर्मेट ही अपलोड करें। सब्मिट करें।
पेमेंट करें। पेमेंट क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से की जा सकती है।
आवेदन पत्र पूर्ण करने के बाद उसकी एक कॉपी का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें। आवेदन पत्र कम्रांड से ही एडमिट कार्ड निकाल पाएंगे।

MP PEB mppeb peb.mp.gov.in mp vyapam mp patwari bharti एमपी पटवारी भर्ती madhya pradesh patwari bharti madhya pradesh patwari recruitment mp patwari admit card mp patwari exam date mppeb patwari recruitment peb mp peb mponline एमपी ग्रुप 2 भर्ती एमपी पटवारी ए़डमिट कार्ड एमपी पटवारी परीक्षा तिथि एमपीपीईबी एमपीपीईबी पटवारी भर्ती मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती मप्र पटवारी भर्ती
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें