Advertisment

24x7 Flights From Bhopal: भोपाल वासियों के लिए खुशखबरी, अब राजधानी में 24 घंटे चालू रहेंगी हवाई सेवा, कम होगा किराया

24x7 Flights From Bhopal: भोपाल वासियों के लिए खुशखबरी है. अब आपको हवाई यात्रा के लिए समय सीमा का इंतजार नहीं करना होगा.

author-image
Manya Jain
24x7 Flights From Bhopal: भोपाल वासियों के लिए खुशखबरी, अब राजधानी में 24 घंटे चालू रहेंगी हवाई सेवा, कम होगा किराया

24x7 Flights From Bhopal: भोपाल वासियों के लिए खुशखबरी है. अब आपको हवाई यात्रा के लिए समय सीमा का इंतजार नहीं करना होगा. जानकारी के अनुसार अब भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे से 24 घंटे उड़ाने बाहरी जाएंगी.

Advertisment

इसके लिए गृहमंत्रालय ने चौबीसों घंटे सुरक्षा के लिए 444 CISF जवानों की भी तैनाती की जाएगी. इस फैसले के बाद भोपाल का नाम 24 घंटे उड़ानों का संचालन करने वाले एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल हो जाएगा.

यानी अब रेड आई उड़ाने (देर रात की उड़ाने) की शुरुआत की परेशानी दूर हो गई है. इन फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल अक्टूबर से लागू किया जाएगा. इस शेड्यूल में भोपाल से करीब एक दर्जन नई फ्लाइट्स शुरू होने की संभावना है.

रेड आई उड़ानें की लिस्ट में शामिल 

मध्यप्रदेश के भोपाल को पिछले दिनों रेड आई उड़ान वाले एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल किया गया है. रेड आई उड़ानें का अर्थ होता है ऐसे एयरपोर्ट जो 24 घंटे उड़ानों का संचालन करते हैं.

Advertisment

भोपाल के एयरपोर्ट कम सुरक्षा बल की तैनाती की वजह से 10 बजे के बाद उड़ानें संचालित नहीं होती थी. जिस वजह से कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

भोपाल की एयरपोर्ट अथॉरिटी पिछले 2 साल से एयरपोर्ट को 24 घंटे खुला रखने के लिए तैयारी करने में लगी थी.क्योंकि ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी से स्वीकृति मिलने के बाद भी गृहमंत्रालय ने अनुमति नहीं दी थी.

अब 24 घंटे सुरक्षा उपलब्ध 

जैसे कि पहले भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए 169 जवान तैनात रहते थे. लेकिन अब संख्या बढ़ाकर 444 कर दी जाएगी. बता दें सीआईएसएफ केंद्रीय मंत्रालय के अंतर्गत आता है जिसकी वजह से गृहमंत्रालय ने अब अथॉरिटी के प्रस्ताव पर मंजूरी दी है.

Advertisment

24 घंटे उड़ाने शुरू करने के लिए पार्किंग व्यवस्था का विस्तार किया जा रहा है.

सस्ता होगा किराया 

देश की प्रमुख एयरलाइन्स के पास देर रात की उड़ानें हैं जिन्हें रेड आई फ्लाइट्स कहा जाता है जो नियमित उड़ानों से सस्ती होती हैं। ये उड़ानें केवल उन हवाई अड्डों से रवाना हो सकती हैं जो पूरी रात खुले रहते हैं साथ ही उनकी फ्लाइट्स  11 बजे के बाद उड़ान भरती हैं।

एयरलाइनों को अपने विमानों को रात भर हवाई अड्डे पर रखने के लिए उतना भुगतान नहीं करना पड़ता है, इसलिए इन उड़ानों की कीमत सस्ती होती है.

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें