Airtel Flight Roaming Plan: एयरटेल के यूजर्स के लिए खुशखबरी है. एयरटेल ने हाल ही में नया प्लान जारी किया है।
इस प्लान में यूजर्स को इन-फ्लाइट की सुविधा भी मिलेगी यानी अब आप फ्लाइट में सफर करने के दौरान भी आप दुनिया से जुड़े रहेंगे।
टेलीकॉम कंपनी ने अपना 195 रुपये का रोमिंग प्लान पेश किया है। इस प्लान में आप फ्लाइट में बैठने के बाद भी आप अपनों से हाई ब्राउज़िंग इंटरनेट की स्पीड के साथ बात कर सकेंगे।
साथ ही फ्लाइट में बैठकर मूवी देख सकतें हैं, गाने सुन सकतें हैं।
मिलेगीं ये सर्विसेज
इस सुविधा के मजा उठाने के लिए आपको 2,997 रुपये प्रीपेड और 3,999 रुपये से अधिक पोस्ट प्लान खरीदना होगा।
इस प्लान के साथ-साथ आपको सब्सक्रिप्शन का भी फायदा उठा सकतें हैं। बता दें स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में एयरटेल ने प्लान पेश करते हुए कहा कि बिना किसी एक्स्ट्रा चार्जेस के फ्लाइट में भी रोमिंग का मजा उठा सकतें हैं।
एयरटेल ने कहा कि ऑन-बोर्ड ट्रेवल प्लान में हम ग्राहकों वॉयस, डेटा और SMS सर्विस समेत सभी इन-फ्लाइट सर्विस दे रहें हैं।
यहाँ देखें प्लान्स कि डिटेल
195 रुपये में आपको 24 घंटे वैलिडिटी के साथ 250MB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल और 100 आउटगोइंग एसएमएस मिलेंगे।
295 रुपये में आपको 24 घंटे वैलिडिटी के साथ 500MB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल और 100 आउटगोइंग एसएमएस मिलेंगे।
595 रुपये में आपको 24 घंटे वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल और 100 आउटगोइंग एसएमएस मिलेंगे।