Advertisment

MP के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब इन 3 शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, पहले सिर्फ बेंगलुरु के लिए थी सीधी उड़ान

MP Air Travel News: MP के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब इन 3 शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, पहले सिर्फ बेंगलुरु के लिए थी सीधी सेवा

author-image
Manya Jain
MP Air Travel News

MP Air Travel News

MP Air Travel News: हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ठंड के मौसम में बेंगलुरू के अलावा हैदराबाद, दिल्ली व मुंबई के लिए फ्लाइट्स की शुरुआत कर सकती है. '

Advertisment

जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा जल्द ही फ्लाइट शुरू करने के लिए एयरपोर्ट पर ऑफिस और काउंटर के लिए भी जगह की मांग की है. जिसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एयर इंडिया (MP new flights) को सहमति दे दी है.

बता दें इसमें ख़ास बात ये है कि कंपनी ने विंटर सीजन के लिए बेंगलुरु के लिए पहले ही स्लॉट बुक कर लिया है. इसके साथ ही अन्य जगहों के लिए स्लॉट मिल सकते हैं.

एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने जानकारी दी कि एयर इंडिया एक्सप्रेस (MP Air Travel News) ने ऑफिस और काउंटर के लिए जगह मांगी थी जिसके लिए सहमति मिल गई है. इस प्रोजेक्ट पर कंपनी जल्द ही ऑफिस सेटअप शुरू कर सकेगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG 2 Tehsildar Suspend: दो तहसीलदार ने सरकारी जमीन कॉलोनाइजर्स को दे दी, अब संभागायुक्‍त करेंगे सस्‍पेंड

अभी शेड्यूल नहीं हुआ जारी 

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विंटर सीजन के लिए बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से स्लॉट प्राप्त कर लिया है, लेकिन इसका संचालन कब शुरू होगा, इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

इसी प्रकार, एयर इंडिया की ढाई साल पहले बंद की गई भोपाल-पुणे फ्लाइट को फिर से शुरू करने को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, इंडिगो ने पुणे फ्लाइट के लिए देर रात 1:40 बजे भोपाल से उड़ान भरने का शेड्यूल तय कर लिया है, जो संभवतः एयरपोर्ट के 24 घंटे और सातों दिन खुलने के साथ 1 अक्टूबर से शुरू हो सकती है.

टाटा कंपनी के अंतर्गत चलती है एयर इंडिया 

एयर इंडिया एक्सप्रेस, टाटा द्वारा संचालित एयर इंडिया की सहायक (new flight start from bhopal) कंपनी है और इसे एयर इंडिया की किफायती एयरलाइंस माना जाता है। अब तक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की अधिकांश उड़ानें विदेशों के लिए संचालित होती रही हैं.

लेकिन इंडिगो को टक्कर देने के लिए अब कंपनी ने देश के भीतर भी घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है. फिलहाल, कुछ गंतव्यों के लिए कंपनी ने फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: Bank Holiday List: आज से चार दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, यहां देखें आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट

mp news in hindi bhopal MP Samachar in Hindi MP news mp hindi news भोपाल mp news today madhya pradesh latest news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ Bhopal jile ke samachar Bhopal ki taja news aaj ki news Bhopal एमपी हिंदी न्यूज air india flights Good news for air travellers एयर इंडिया फ्लाइट्स हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर MP news hindi me MP ki taja khabar MP Air Travel News MP new flights mp new flights start soon new flight start from bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें