/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-04-19-at-18.22.25.jpeg)
Good news for air travelers: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने यात्रियों को राहत देते हुए ऐलान किया है कि अब अगर यात्रा से 65 दिन पहेल तक टिकट की तारीख या समय में परिवर्तन करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज (Change Fee) नहीं ली जाएगी। दरअसल, यात्रियों के लिए अब तक ये छूट कम से कम 7 दिन पहले बदलाव कराए जाने पर थी।
लॉकडाउन के कारण लिया फैसला
स्पाइसजेट ने कहा है कि 17 अप्रैल से 15 मई के बीच डोमेस्टिक फ्लाइट की यात्रा के लिए 17 अप्रैल से 10 मई के बीच टिकट बुक कराने वाले यात्री एक बार चेंज फीस में छूट का फायदा ले सकते हैं। यह फैसला कंपनियों ने कोरोना के कारण कई राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन के कारण लिया है।
इंडिगो भी 30 अप्रैल तक नहीं लेगा चेंज चार्ज
हालांकि, इंडिगो ने भी डोमेस्टिक फ्लाइट के टिकटों पर समय या तारीख में बदलाव करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला किया था। इंडिगो ने 17 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 के बीच तक की नई बुकिंग पर चेंज फीस ना लेने का फैसला किया है।
एयरपोर्ट्स पर बढ़ी निगरानी
कोरोना की रोकथाम को लेकर अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) भी सख्त हो गया है। महानिदेशालय ने चेतावनी जारी की है कि अगर एयरपोर्ट पर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो जुर्माना लगाया जा सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us