Advertisment

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! स्पाइसजेट दे रहा छूट, 15 मई तक ही मिलेगा फायदा

author-image
News Bansal
हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! स्पाइसजेट दे रहा छूट, 15 मई तक ही मिलेगा फायदा

Good news for air travelers: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने यात्रियों को राहत देते हुए ऐलान किया है कि अब अगर यात्रा से 65 दिन पहेल तक टिकट की तारीख या समय में परिवर्तन करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज (Change Fee) नहीं ली जाएगी। दरअसल, यात्रियों के लिए अब तक ये छूट कम से कम 7 दिन पहले बदलाव कराए जाने पर थी।

Advertisment

लॉकडाउन के कारण लिया फैसला

स्पाइसजेट ने कहा है कि 17 अप्रैल से 15 मई के बीच डोमेस्टिक फ्लाइट की यात्रा के लिए 17 अप्रैल से 10 मई के बीच टिकट बुक कराने वाले यात्री एक बार चेंज फीस में छूट का फायदा ले सकते हैं। यह फैसला कंपनियों ने कोरोना के कारण कई राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन के कारण लिया है।

इंडिगो भी 30 अप्रैल तक नहीं लेगा चेंज चार्ज

हालांकि, इंडिगो ने भी डोमेस्टिक फ्लाइट के टिकटों पर समय या तारीख में बदलाव करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला किया था। इंडिगो ने 17 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 के बीच तक की नई बुकिंग पर चेंज फीस ना लेने का फैसला किया है।

एयरपोर्ट्स पर बढ़ी निगरानी

कोरोना की रोकथाम को लेकर अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) भी सख्त हो गया है। महानिदेशालय ने चेतावनी जारी की है कि अगर एयरपोर्ट पर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो जुर्माना लगाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें