Advertisment

10वीं, 12वीं के टॉपर्स के लिए खुशखबरी, 10 जून को करेंगे हवाई यात्रा

छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं के टॉपर्स के लिए खुशखबरी है। इन छात्रों के लिए 10 जून के दिन हवाई यात्रा कराई जाएगी।

author-image
Bansal News
10वीं, 12वीं के टॉपर्स के लिए खुशखबरी, 10 जून को करेंगे हवाई यात्रा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं के टॉपर्स के लिए खुशखबरी है। इन छात्रों के लिए 10 जून के दिन हवाई यात्रा (जॉय राईड) कराई जाएगी। हेलीकॉप्टर से 10वीं-12वीं के टॉपर्स स्टूडेंट्स के लिए हवाई सैर कराए जाने के लिए DPI ने सभी प्रदेश के सभी कलेक्टर्स के लिए पत्र भेज दिया है। 10th 12th Students Helicopter Tour

Advertisment

10th-12th-students-helicopter-tour-order

दरअसल, छग सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के 10वीं-12वीं के टॉपर्स स्टूडेंट्स के लिए हवाई यात्रा कराए जाने की घोषणा की थी। अब इस घोषणा पर 10 जून के लिए अमल करने के आदेश सीजी प्रदेश के सभी कलेक्टर्स के लिए आदेश जारी किए गए हैं। 10th 12th Students Helicopter Tour

जॉय राईड के लिए 08 जून आदेश जारी किए

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने आज 08 जून को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जारी किए गए आदेश के मुताबिक प्रदेश के समस्त कलेक्टर के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं में मेरिट में आए विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर जॉय राईड कराए जाने के संबंध में कहा गया है।

जारी आदेश के मुताबिक बीते सा की ही तरह इस साल भी स्वामी आत्मानंद मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत स्टूडेंट्स के लिए “जॉय राईड” कराया जाएगा। इस राइड में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणामों में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थी शामिल रहेंगे।

Advertisment

मेघावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र वितरण किया जाएगा

10 जून 2023 को सुबह 7.00 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर के जिरए कराए जाने वाले “जॉय राईड” के साथ ही दोपहर करीब 01.30 बजे से मुख्यमंत्री द्वारा इन मेघावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र वितरण किया जाएगा।

सभी कलेक्टर के लिए विद्यार्थियों को 9 जून 2023 को रायपुर में उपस्थित कराए जाने के संबंध में आवश्यक व्यवस्था कराए जाने के के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें- 

Kerala Internet Services: देश का पहला राज्य बना केरल, यहां हर घर की स्पीड होगी इंटरनेट वाली

Advertisment

Tesla car in India: भारत में जल्द दिखेगी टेस्ला कार, Elon Musk करेंगे असेंबलिंग

Rupay Prepaid Forex Card: अब ग्राहकों को पैमेंट करने में होगी आसानी, जारी हुआ ‘रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड’

10th students helicopter tour 12th students helicopter tour June 10 helicopter ride students helicopter tour Students will take a helicopter ride toppers students helicopter tour
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें