नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 को लेकर शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड के कुल 311 पदों पर वेकैंसी निकाली गई है। जानकारी के मुताबिक विभन्न पदों पर यह भर्तियां हिमाचल प्रदेश के लिए निकाली गई है। भर्ती को लेकर अभी किसी भी प्रकार का डिटेल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि भर्ती को लेकर पांच जुलाई तक डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।
इस तरह करना होगा आवेदन
हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 के आवेदन 06 जुलाई से शुरू कर दिए जाएंगे जो 19 अगस्त 2021 तक जारी रहेंगे। वहीं आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यार्थी hpforest.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं पहले राउंड में जो भी अभ्यार्थी शॉर्टलिस्ट होंगे उनका 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2021 तक फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। इसमें पास होने वाले अभ्यार्थी को दूसरे राउंड में भेजा जाएगा। वहीं दूसरे राउंड में अभ्यर्थियों का 31 अक्टूबर 2021 को टेस्ट लिया जाएगा। इस टेस्ट में जो भी अभ्यार्थी पास होते हैं उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 27 नवंबर से 03 दिसंबर 2021 तक होगा। वहीं अभ्यार्थियों का अंतिम रिजल्ट 6 दिसंबर तक जारी किया जाएगा।
इन पदों पर निकली है वेकैंसी
हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड की भर्तियां कुल 311 पदों पर निकली है। बता दें कि यह सभी भर्तियां हिमाचल प्रदेश के लिए ही निकाली गई है। जिसमें से डब्लूएल शिमला- 15 ,शिमला- 24 ,सोलन- 17,डब्लूएलडी/शिमला- 03,जीएचएनपी- 05, रामपुर- 23,धर्मशाला- 57,कुल्लू- 30,नाहन- 20,हमीरपुर- 37,मंडी- 35,बिलासपुर – 30 और चंबा के लिए 15 पदों पर वेकैंसी निकली है।