Advertisment

Good News: SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट! जल्दी करें, केवल 2 दिन बाकी

Good News: SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट! जल्दी करें, केवल 2 दिन बाकी Good News: Bumper Discount On Renault Duster SUV! Hurry up, only 2 days left

author-image
Bansal News
Good News: SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट! जल्दी करें, केवल 2 दिन बाकी

नई दिल्ली। यदि आप अपनी मनपसंद रेनॉल्ट डस्टर एसयूवी Renault Duster SUV लेने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। जी हाँ, रेनॉल्ट इंडिया Renault India की ओर से बम्पर डिस्काउंट ऑफर देने की जानकारी मिली है। जिसके तहत आपको पूरे 2.5 लाख रुपए की बचत होगी।

Advertisment

दरअसल, यह डिस्काउंट ऑफर रेनॉल्ट डस्टर एसयूवी Renault Duster SUV पर मिलेगा, जिसे एक्सचेंज ऑफर, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिस्काउंट ऑफर से आपको 2.5 लाख रुपए तक की बचत हो सकती है।

क्या है ऑफर

रेनॉल्ट डस्टर एसयूवी Renault Duster SUV पर कंपनी 2.5 लाख रुपए तक लाभ दे रही है। इसमें 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 50 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके साथ ही, कंपनी ने 1.10 लाख रुपये का स्पेशल लॉयल्टी बेनिफ्ट्स भी ऑफर में शामिल किया है। इतना ही नहीं, ग्राहकों को स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10 हजार रुपये का एक्स्ट्रा फायदा भी मिलेगा।

कब तक वैलिड है यह ऑफर?

रेनॉल्ट इंडिया Renault India की तरफ से यह आकर्षक ऑफर 30 नवंबर, 2021 या स्टॉक उपलब्ध रहने तक ही वैलिड है, तो आपको कुछ फुर्ती दिखानी होगी।

Advertisment

जानें कार की कीमत और फीचर्स

दमदार लुक वाली रेनॉल्ट एसयूवी की कीमत 9.86 लाख रुपये से शुरू होकर 14.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कार में 5 सीट के साथ दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट (106PS/142Nm) है, जिसे 5-स्पीड MT के साथ जोड़ा गया है। वहीँ, दूसरा इंजन 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (156PS/254Nm) है, जिसे 6-स्पीड MT और 7-स्टेप सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर Arkamys साउंड सिस्टम और रियर AC वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल कार की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं।

Renault india 2020 renault duster 2020 renault duster india 2021 renault duster 2022 renault duster dacia duster dacia duster 2021 dacia duster 2022 dacia duster 4x4 dacia duster review duster duster 2021 duster 2022 duster review new dacia duster new duster new renault duster renault renault duster renault duster 2018 renault duster 2019 renault duster 2020 renault duster 2020 india renault duster 2020 review renault duster 2021 renault duster 2022 renault duster 2022 india launch date renault duster 4x4 renault duster facelift renault duster india renault duster indonesia renault duster price renault duster reseña renault duster review renault duster suv renault duster turbo renault duster turbo 2020 renault duster turbo petrol renault duster turbo review
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें