नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने गैस उपभोक्तओं को बड़ी राहत दी है। अब गैस उपभोक्ता घर बैठे ही एक एसएमएस की मदद से गैस बुक कर सकते हैं। दरअसल गैस उपभोक्तओं को गैस भरवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था लेकिन अब उन्हें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन(IOC) ने बड़ी राहत दी है। जिसके जरिए गैस उपभोक्ता घर बैठे ही व्हाट्सएप की मदद से गैस बुक कर सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद इंडियन ऑयल कॉपरेशन ने ट्वीट के जरिए दी है। डियन ऑयल कॉपरेशन ने बताया कि अब उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे सिलेंडर बुक कर सकते हैं और गैस बुकिंग का यह सबसे आसान तरीका होगा। उपभोक्ताओं को गैस बुक करने के लिए व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजना होगा,इसके साथ ही SMS की मदद से भी गैस बुक की जा सकती है।
इस तरह से कर सकते हैं बुकिंग
गैस उपभोक्ताओं को बुकिंग करने के लिए 75888888824 इस नंबर पर व्हाट्सएप से मैसेज करना होगा। इसके अलावा 8454955555 पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल भी कर सकते हैं। वहीं sms से बुकिंग के लिए 7718955555 इस नंबर पर एसएमएस कर घर बैठे उपभोक्ता गैस बुक कर सकते हैं।