/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/indigo-1.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में प्लाइट से घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल एयरलाइन कंपनी इंडिगो कई नई फ्लाइट की शुरूआत करने जा रहा है। इतना ही नहीं इन फ्लाइट का रूट भी डायरेक्ट, इन फ्लाइट का किराया 1700 रुपए से शुरू होगा। जिसके बाद यात्री कम खर्च में हवाई यात्रा कर सकेंगे। इतना ही नहीं इंडिगो पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरू कर रहा है। बता दें कि कंपनी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है।
कंपनी ने दी जानकारी
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने इस ऑफर के बारे में ट्वीट कर जानकारी भी दी है। कमपनी ने कहा कि जल्द पैकिंग कर लें हमें आपकी यात्रा की प्रतीक्षा है। इसके साथ ही कंपनी ने एक लिंक भी दिया है,जिसपर किल्क करके आप ऑफर के बारे में जानकारी ले सकते हैं साथ ही टिकट भी बुक कर सकते हैं।
https://twitter.com/IndiGo6E/status/1475349676601667586
इतने किराय में कर सकेंगे सफर
बता दें कि एयरलाइन कंपनी इंडिगो कई नई डायरेक्ट फ्लाइट की शुरूआत, इन फ्लाइट का किराया मात्र 1700 से शुरू हो रहा हैं आइए जानते हैं, इन प्लाइट्स का किराया अगर आप दिल्ली से चंडीगढ़ की प्लाइट्स लेते हैं तो आपको 1703 रुपये देने होंगे, वहीं दिल्ली से जयपुर की फ्लाइट्स 1761 रुपये, दिल्ली से लखनऊ - 1722 रुपये, दिल्ली से इंदौर - 1784 रुपये, दिल्ली से जयपुर - 1761 रुपये कोच्चि से गोवा - 2999 रुपये, विशाखापट्टनम से मुंबई 3218 रुपये इसके साथ ही कंपनी सने कई अन्य फ्लाइट्स की भी शुरूआत की है जिसके बारे में आप कंपनी की वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं।
इस तरह ले सकते हैं जानकारी
अगर आप भी इंडियो की इन डॉयरेक्ट फ्लाइट के बारे में जानकारी चाहते हैं या सस्ते में यात्रा करना चाहते हैं तो इंडिगो ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। वहीं इस वेबसाइट पर आप टिकट का किराया भी देख सकते हैं साथ ही टिकट भी बुक कर सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें