Advertisment

Modi Govt 3.0: न हारे हैं..न हारेंगे, NDA की हर आकांक्षा पूरी करूंगा, संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद बोले मोदी

MODI GOVT 3.0: नरेंद्र मोदी को पुराना संसद में आयोजित बैठक में सर्वसम्मती से एनडीए का नेता चुना गया है। मोदी ने कांग्रेस पर भी तंज कसा।

author-image
aman sharma
Modi Govt 3.0: न हारे हैं..न हारेंगे, NDA की हर आकांक्षा पूरी करूंगा, संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद बोले मोदी

Modi Govt 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित होने के बाद आज पुराना संसद भवन में एनडीए की बैठक हुई है। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे कई बड़े नेताओं ने एनडीए को समर्थन दिया और सर्वसम्मती से नरेंद्र मोदी को एनडीए दल का नेता चुना।

Advertisment

वहीं, सभी की नजर नरेंद्र मोदी के भाषण पर टिकी थी। पीएम मोदी ने सभी सहयोगी दलों को धन्यवाद कहते हुए अपने भाषण की शुरुआत की, लेकिन उन्होंने अपने इस भाषण में गठबंधन से लेकर मिडिल क्लास व्यक्ति तक हर किसी को एक संदेश दिया। साथ ही उन्होंने पुराने संसद से इंडिया गठबंधन पर भी तंज कैसा था।

https://twitter.com/ANI/status/1798966617424187474

जहां कम वहां हम- मोदी

नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में गठबंधन को लेकर कहा कि इस सदन में किसी भी दल का कोई भी प्रतिनिधि होगा, लेकिन हमारे लिए सभी एक बराबर हैं। चाहे फिर वह सांसद लोकसभा का हो या फिर राज्य सभा का हो, हमारे लिए सब एक बराबर हैं। इसी भाव के कारण NDA पिछले तीन दशकों (30 साल) से लगातार मजबूती से आगे बढ़ता जा रहा है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1798983264570671110

हमने सबको गले लगाने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी है। साथ ही हमने एक दूसरे का सहयोग किया है। हर किसी ने यही भाव रखा कि जहां कम वहां हम। साथ ही नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में दक्षिण भारत का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है। हमारा एक सांसद केरल से चुनकर आया है।

Advertisment

कर्नाटक में भले ही हमारी सीट कम रही हो लेकिन हमारा वोटिंग प्रतिशत इस बार बढ़ा है। इसी भाषण में मोदी ने पवन कल्याण की तारीफ करते हुआ कहा 'ये पवन नहीं बल्कि आंधी है।' बता दें कि चंद्रबाबू नायडू को एनडीए शामिल करवाने में पवन कल्याण ने अहम भूमिका निभाई थी।

https://twitter.com/MrSinha_/status/1798991740671853054

पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए

नरेंद्र मोदी ने अपने इस भाषण में पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इतने बड़े गठबंधन का आज स्वागत करने का मुझे प्राप्त हुआ। जो साथी जीतकर आए हैं, वे अभिनंदन के पात्र हैं।

साथ ही मोदी ने अपने शुरुआती भाषण में कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं ने इसके लिए दिन-रात परिश्रम किया है। भीषण गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ और परिश्रम किया है, आज संविधान सदन के सेंट्रल हॉल से मैं उन्हें सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं।

Advertisment

विपक्ष पर साधा निशाना

एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा 'ईवीएम जिंदा है या मर गया? क्योंकि ये लोग पहले से तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र और लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास उठ जाए।

https://twitter.com/MrSinha_/status/1798989643918221745

ये सभी लोग लगातार EVM को गालियां दे रहे थे, मुझे तो लगता था कि इसबार तो विपक्ष EVM की अर्थी निकालकर ही मानेगा। हालांकि, 4 जून को परीणाम आने के बाद उनकी जुबान पर ताले जरूर लग गए और वो शांत बैठ गए।

https://twitter.com/AHindinews/status/1798993680998822118

ये ताकत है भारत के लोकतंत्र की और चुनाव आयोग की। मैं मानता हूं कि अब आने वाले 5 साल तक हमें ईवीएम शब्द सुनाई नहीं देगा। 2029 में जब एक बार फिर हम आएंगे, तब ये मुद्दा एक बार फिर उठेगा।'

Advertisment

साथ ही मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि भारत के लोकतंत्र की ताकत यह है कि ईवीएम और निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े करने वाला विपक्ष परिणाम आने के बाद शांत हो गया।

मोदी ने विपक्ष की तकनीक पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि जब ‘इंडी' गठबंधन के लोग EVM, Aadhar जैसी आधुनिक तकनीक पर सवाल उठाते हैं तो मुझे लगता है कि वे लोक पिछली सदी के लोग हैं। आने वाले समय में ये लोग UPI पर भी सवाल उठाते दिखाई देंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1798993319617577065

नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस का नाम लेते हुए कहा कि 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई। अगर मैं कांग्रेस के 2014, 2019, और 2024 चुनाव में आई सीट को जोड़ा जाए तो इन तीनों चुनावों में जितनी सीटें मिली हैं उससे अधिक हमें इस बार मिली है।

अगले 10 साल में विकास, क्वालिटी ऑफ लाइफ लाएंगे

नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में आगले 10 साल के टारगेट को लेकर भी चर्चा की। सभी देशवासी उनके इस भाषण को ध्यान से सुन रहे थे, मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार में हम अगले 10 साल में गुड गर्वेंस, नागरिकों के जीवन में क्वालिटी ऑफ लाइफ और विकास लाने की पूरी कोशिश करेंगे।

साथ ही मोदी ने अपने व्यक्तिगत ड्रीम को लेकर कहा कि मेरा ड्रीम ये है कि मध्यम वर्ग और उच्चतम वर्ग के जीवन में सरकार की जितनी कम दखलअंदाजी हो उतना ही देश का लोकतंत्र मजबूत होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे। गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे। सब मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे।

'मां के जन्मदिन पर एक पेड़ लगाएं'

मोदी ने अपने इसी भाषण में सभी से पेड़ लगाने को लेकर भी कहा है। मोदी ने कहा कि अपनी मां के जन्मदिन पर एक पेड़ जरूर लगाएं। मोदी विश्व ने पर्यावरण दिवस यानी 5 जून को एक कैंपेन 'एक पेड़ माँ के नाम' की शुरूआत की थी। पीएम ने इसकी शुरूआत खुद एक पार्क में पौधा लगा कर की।

ये भी पढ़ें- PM Modi Oath Ceremony: मोदी के शपथ समारोह में देश-विदेश से शामिल होंगे लोग! देखें स्पेशल गेस्ट में कौन हैं शामिल

ये भी पढ़ें- MP News: गृह विभाग के प्रमुख सचिव का Facebook ID हैक, हैकर ने शिवराज सिंह को दी बधाई; साइबर क्राइम में की शिकायत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें