नई दिल्ली। Good Friday Bank Holiday 2023 अगर आप बैंक का लेनदेन करने की सोच रहे हैं। तो आज से ही इस काम में जुट जाएं। इस हफ्ते यानि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक के दिनों में लगातार तीन दिन के लिए बैंकों पर ताला लटकने वाला है। वो इसलिए क्योंकि इस दौरान साप्ताहिक शनिवार और रविवार तो रहेगा ही साथ ही साथ शुक्रवार को गुड फ्राइडे रहेगा। आपको बता दें आज यानि महावीर जयंती पर 3 अप्रैल को भी बैंकों में ताला लटका हुआ है।
तीन दिन इसलिए बंद रहेंगे बैंक – Good Friday Bank Holiday 2023
आपको बता दें 7 अप्रैल को शुक्रवार को इस साल का गुड फ्राई डे है। तो वहीं इसके दूसरे दिन यानि 8 अप्रैल को सप्ताह का दूसरा शनिवार हैं। जहां आरबीआई के निर्देशानुसार बैंक बंद रहेंगे। इसी के बाद लगातार तीसरे दिन रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
अप्रैल 2023 में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद Bank Holidays in April 2023
आपको बता दें बैंकिंग रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI देश में बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस साल अप्रैल में बैंकों के लिए कुल 15 दिनों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं। इसमें त्योहार, जयंती और सप्ताहांत की छुट्टियां शामिल हैं। इतना ही नहीं अप्रैल महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है। अप्रैल में इस बार अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद.उल.फित्र सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कुल सात दिनों की वीकेंड की छुट्टियां भी हैं।
तो चलिए जानते हैं कि पूरे इस सप्ताह तीन दिन कब-कब बैंक बंद रहेंगे।
- 7 अप्रैल 2023: शुक्रवार, गुड फ्राइडे Good Friday Bank Holiday 2023
- 8 अप्रैल 2023: सप्ताह का दूसरा शनिवार
- 9 अप्रैल 2023: सप्ताह का तीसरा रविवार
अप्रैल में 2 लंबे वीकेंड – Good Friday Bank Holiday 2023
आपको बता दें अप्रैल में दो बार ऐसा मौका आएगा जब लंबा वीकेंड आएगा। पहला वीकेंड में 7, 8 और 9 अप्रैल को लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। तो वहीं दूसरा लंबा वीकेंड इसी के बाद लगातार दूसरे सप्ताह में आएगा। जहां 14, 15 और 16 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इस वीकेंड में कुछ राज्यों में ही 15 अप्रैल शनिवार वीशू बोहाग बीहू हिमाचल दिवस बंगाली नववर्ष के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा।
हॉलिडे की हैं तीन कैटेगिरी bank holiday
आपको बता दें आरबीआई ने बैंक हॉलिडे को तीन वर्गां में बांटा हुआ है। जिसमें राज्य.विशिष्ट, धार्मिक अवकाश और राष्ट्रीय उत्सव शामिल है। यदि आपको भी बैंक संबंधी कार्य निपटाना है तो आपको पहले से प्लान करना होगा। क्योंकि लंबे बैंक हॉलिडे के कारण लोगों की वजह से आपको असुविधा का भी सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जान लेते हैं कि देश में अगला सबसे लंबा बैंक हॉलिडे या बैंक हॉलिडे वीकेंड कब पड़ रहा है।