छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के एक कार्यक्रम में उस समय हड़कंप मंच गया जब एससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच पर अपने विचार रख रहे थे, उसी दौरान कुछ युवकों ने मंच पर बैठे एक नेता जी की पिटाई कर दी। जिसके चलते को राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना भाषण बीच में छोड़ना पड़ा।
दरअसल, छिन्दवाड़ा के तामिया में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया था। उसी दौरान मंच पर ही विवाद हो गया और मंच पर भाषण दे रहे अतिथि की आगन्तुकों ने जमकर पिटाई कर दी। इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवकों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में एससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश नागवंशी को मंच पर उद्बोधन देने के दौरान मंच पर पहुंचकर सतीश नागवंशी की पिटाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश नागवंशी से कुछ युवक नाराज चल रहे थे। युवकों का आरोप है कि छिंदवाड़ा में पार्टी को खड़ा करने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे है, लेकिन सतीश नागवंशी जैसे लोगों कांग्रेस से मिले हुए है।