Gaziabad: गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ, कई लोग जख्मी, देखें वायरल वीडियो

Gaziabad: गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ, कई लोग को किया घायल , देखें वायरल वीडियो

Gaziabad: गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुए के घुसने की घटना सामने आ रही है। बीते बुधवार को कोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ भीड़ देखकर आक्रामक हो गया और उसने छह लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हालांकि पुलिस और वन विभाग ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया।

बता दें कि तेंदुए ने सबसे पहले कोर्ट में एक व्यक्ति पर हमला किया और इसके बाद तेंदुआ प्रथम तल पर गया। तेंदुआ घुसने की खबर से अदालत परिसर में अफरा तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह भागने लगे। कुछ लोग सीढ़ियों की तरफ भागे और कुछ ने कार्यालयों और शौचालयों में खुद को बंद कर लिया। इस दौरान, तेंदुआ एक जगह से दूसरी जगह भागता रहा और रास्ते में आने वाले लोगों पर हमले करता रहा।

कोर्ट परिसर में तेंदुए के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जबतक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया कोर्ट परिसर के बाहर भी लोगों में दहशत का माहौल रहा। शाम के 6:30 बजे तक लोग कोर्ट में ही फंसे रहे। तेंदुए के पकड़ने के लिए पुलिस और वन अधिकारियों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password