Advertisment

Gondwana Express Woman Harassment: ग्वालियर में ट्रेन के AC कोच में महिला से अभद्रता, मामला हाईप्रोफाइल, सिपाही पर आरोप

Gondwana Express Woman Harassment: ग्वालियर में ट्रेन के AC कोच में महिला से अभद्रता, मामला हाईप्रोफाइल, सिपाही पर आरोप gondwana-express-woman-harassment-jhansi-grp-gwalior-hindi-news-bps

author-image
BP Shrivastava
Gondwana Express Woman Harassment

Gondwana Express Woman Harassment

हाइलाइट्स

  • गोंडवाना एक्सप्रेस में महिला से अभद्रता
  • मामला हाईप्रोफाइल होने से हड़कंप
  • GRP सिपाही पर आरोप, जांच के आदेश
Advertisment

Gondwana Express Woman Harassment: ग्वालियर में गुरुवार-शुक्रवार (31 अक्टूबर) की देर रात गोंडवाना एक्सप्रेस ( 22181) के एसी कोच में एक महिला यात्री के साथ झांसी जीआरपी के सिपाही द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार रात 12:30 बजे की बताई जा रही है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1984247108292260308

सूत्रों के मुताबिक, महिला यात्री ने सिपाही पर आपत्तिजनक हरकत करने का आरोप लगाया, जिसके बाद ट्रेन में हंगामा मच गया। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण रेलवे प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है।

रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी तलब किए गए हैं और जीआरपी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Advertisment

मामला बेहद हाईप्रोफाइल

ग्वालियर स्टेशन पर रात करीब सवा 12 बजे उतरकर महिला ने अपने पति को घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्टेशन पर काफी गहमा-गहमी रही।
फिलहाल यह पता नहीं चला है कि जीआरपी स्टाफ ने किस कारण जूडिशियल से जुड़े बड़े अधिकारी की पत्नी से अभद्रता की है।

रेलवे अफसरों ने दी सफाई

सूत्र बताते हैं कि इस मामले को लेकर रेलवे से जुड़े अधिकारी शुक्रवार को हाईकोर्ट पहुंचे और अपनी सफाई पेश की। चूंकि मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण कोई भी अफसर खुलकर कोई भी बताने को तैयार नहीं है।

मामले में जांच शुरू

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि कहना है कि रात 12:30 बजे एक मामला गोंडवाना ट्रेन में हुआ था जो समझाइश के बाद शांत करा लिया गया। उन्होंने बताया कि महिला किसी हाई प्रोफाइल परिवार की थी। अब मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP News: सिवनी सरपंच 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मकान निर्माण से आपत्ति हटाने मांगे थे 1 लाख,पहली किश्त लेते धराया

Bhopal MCU Student Death: माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के छात्र दिव्यांश चौकसे की मौत, तीसरी मंजिल से गिरकर हुआ था घायल

Bhopal MCU Student Death

Bhopal MCU Student Death: भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार यूनिवर्सिटी (Makhanlal Chaturvedi National Journalism and Communication University) में तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हुए दिव्यांश चौकसे (मासकॉम मास्टर फर्स्ट ईयर) की शुक्रवार, 31 अक्टूबर की शाम अस्पताल में मौत हो गई। दिव्यांश का इलाज राजधानी के आपोलो सेज हॉस्पिटल में चल रहा था। दिव्यांश की मौत की खबर से एमसीयू छात्रों में शोक की लहर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

Advertisment

Gwalior News mp train news Gondwana Express passenger safety Gondwana Express Woman Harassment Jhansi GRP constable woman harassment train Indian Railways incident railway inquiry GRP action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें