कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच नंबर B6 3A के नीचे से भारी मत्रा में धुआं निकलने से ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया था। गुरुवार शाम हुई इस घटना में मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने सुधार कार्य कराकर ट्रेन को रवाना करवा दिया। करीब आधे घंटे तक ट्रेन मझगवां रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही।
जानकारी के अनुसार गोंडवाना एक्सप्रेस 22181 के बी-6 एसी कोच के नीचे से निकल रहे धुएं को मझगवां फाटक के स्टेशन मास्टर ने देखा था। जिसके बाद उसने इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड को दी थी। जिसके बाद ट्रेन को रोकर सुधार का काम करवाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस मामले में एरिया मैनेजर आशीष रावलानी के बताए अनुसार एसी कोच के ब्रेक ब्लाक जाम होने के कारण ऐसा हुआ था। सूचना मिलने पर सुधार का कार्य करवाकर ट्रेन को रवाना करवा दिया गया। बताया गया है कि ट्रेन के पहिओं के ब्रेक में लगी रबड़ के रगड़ने के कारण बोगी के नीचे से धुआं निकलने लगा था। अधिकारियों के मुताबिक मामले में आगे की जांच भी जा रही है। वहीं इस मामले में जबलपुर रेल मंडल डीआरएम विवेक शील के अनुसार सुधार कर्य कवाकर ट्रेन को रवाना करवा दिया गया है। इस दौरान किसी तरह की हानि नहीं हुई है। मामले में जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।
जरूर पढ़ें- Viral Video : एक बुजुर्ग की वजह से बंद हुई संभाग भर की बिजली, मचा हड़कंप, देखें वीडियो
जरूर पढ़ें- ED Raid in CG : आईएएस अधिकारी सहित तीन न्यायिक हिरासत में, जेल भेजे गए
जरूर पढ़ें- IPS Transfer in MP : प्रदेश के 5 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर
जरूर पढ़ें- Chhattisgarh Politics : आकाश शर्मा को मिली नई जिम्मेदारी, मिला बधाइयों का तांता
जरूर पढ़ें- Uma Bharti : पूर्व सीएम बोली, देशी-विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है
जरूर पढ़ें- Bhopal Chlorine Gas Leak : क्लोरीन गैस रिसाव मामले में सामने आई राहत भरी खबर
जरूर पढ़ें- Bhupesh Baghel : सीएम के इस आश्वासन से 4 साल की अदिति को मिलेगी नई जिंदगी