/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gonda-bsa-atul-tiwari-corruption-furniture-scam-fir-registered-hindi-news-zxc-1.webp)
हाइलाइट्स
- गोण्डा में BSA अतुल तिवारी पर ₹2.25 करोड़ रिश्वत का आरोप
- कोर्ट के आदेश पर BSA समेत तीन पर FIR दर्ज
- फर्नीचर सप्लाई घोटाले से शिक्षा विभाग में हड़कंप
Gonda Bribery Case: गोण्डा जिले से एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अतुल तिवारी पर फर्नीचर सप्लाई में 2.25 करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। मामले में BSA अतुल तिवारी, प्रेमशंकर मिश्र और विद्याभूषण मिश्र पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश हुए हैं।
₹30 लाख एडवांस लिया गया
जानकारी के मुताबिक, गोण्डा जिले के 564 स्कूलों में फर्नीचर सप्लाई का टेंडर नीमन सिटिंग सॉल्यूशन नामक फर्म को मिला था। इस काम के एवज में BSA अतुल तिवारी और उनके दो समन्वयकों ने फर्म से ₹2.25 करोड़ की रिश्वत मांगी। आरोप है कि उन्होंने ₹30 लाख एडवांस के रूप में पहले ही ले लिए थे।
रिश्वत न मिलने पर ब्लैकलिस्ट की फर्म
फर्म के MD मनोज पांडेय ने बताया कि जब शेष रकम देने से इनकार किया गया, तो BSA अतुल तिवारी, प्रेमशंकर मिश्र और विद्याभूषण मिश्र ने फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया। यह पूरा मामला एक सुनियोजित सिंडिकेट के तहत चल रहा था, जो शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी को बढ़ावा दे रहा था।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR
फर्म के MD मनोज पांडेय ने कोर्ट में साक्ष्य और सभी संबंधित दस्तावेज पेश किए, जिसके बाद कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए। पुलिस ने अब भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिक्षा विभाग में हड़कंप
इस बड़े भ्रष्टाचार मामले के उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। फर्नीचर सप्लाई जैसे सरकारी कार्यों में इस तरह के रिश्वत के खेल ने सिस्टम की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
UP Police Dial 112 New Vehicle: इनोवा क्रिस्टा, स्कॉर्पियो क्लासिक, पल्सर..यूपी-112 के बेड़े में शामिल होंगे 284 नए वाहन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-112-new-vehicles-police-fleet-lucknow-2025-hindi-news-zxc.webp)
योगी सरकार ने आपातकालीन सेवा यूपी-112 (UP-112 Emergency Service) को और अधिक आधुनिक और फास्ट बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। यूपी पुलिस (UP Police) के बेड़े में 284 नए वाहन जोड़े जाने का फैसले को मंजूरी मिल गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें