Advertisment

Gonda BigAccident: स्कूल जा रहे तीन बच्चों की कार से कुचलकर मौत, सबसे बड़ी दर्दनाक खबर

author-image
Bansal News
Gonda BigAccident: स्कूल जा रहे तीन बच्चों की कार से कुचलकर मौत, सबसे बड़ी दर्दनाक खबर

उत्तरप्रदेश।Gonda BigAccident   गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह स्‍कूल में पढ़ने जा रहीं दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की एक कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्च्यिों की बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisment

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे चौरी गांव के सूबेदार पुरवा निवासी कुछ बच्चे गांव के ही विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे। इस बीच, गोंडा लखनऊ राजमार्ग को पार करते समय वे गोंडा से लखनऊ की तरफ जा रही एक कार की चपेट में आ गए। उन्‍होंने बताया कि हादसे में सत्यम (10), तन्वी (सात) और शिवांजलि (11) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवांशी (14) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। शिवांशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तन्वी और शिवांजलि, शिवांशी की सगी बहनें थीं। शिवराज ने बताया कि इनमें दो बच्चे चौरी स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा दो जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सड़क हादसे के बाद एहतियातन घटनास्थल के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए।

road accident accident BIG Accident in UP big accident banda news biggest accident highway accident UP Road Accident accident car accident cartoon accident in india ayodhya gonda road accident banda big accident banda boat accident banda boat accident today banda yamuna boat accident banda yamuna river accident gonda road accident gondan gondala gondan song road accident in gonda today today accident today banda accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें