Advertisment

Benefits of Gond Katira: आयुर्वेद में जड़ी-बूटी है गोंद कतीरा, जानिए इसके क्या है जबरदस्त फायदे

सेहत के नजरिए से जड़ी-बूटी गोंद कतीरा का नाम सामने आता है। जिसे ट्रैगेकैंथ गम कहा गया है तो वहीं पर यह स्वास्थ्य की कई समस्याओं से लड़ने में मदद करती है।

author-image
Bansal News
Benefits of Gond Katira: आयुर्वेद में जड़ी-बूटी है गोंद कतीरा, जानिए इसके क्या है जबरदस्त फायदे

Benefits of Gond Katira: आयुर्वेद में कई जड़ी-बूटी का अलग स्थान है वहीं पर सेहत के नजरिए से जड़ी-बूटी गोंद कतीरा का नाम सामने आता है। जिसे ट्रैगेकैंथ गम कहा गया है तो वहीं पर यह स्वास्थ्य की कई समस्याओं से लड़ने में मदद करती है।

Advertisment

इसके अंतर्गत गोंद कतीरा एक ऐसा रंगहीन और गंधहीन पदार्थ है जिसका सेवन स्वास्थ्य को बेहतर परिणाम नहीं देता है।

जानिए क्या होते है गोंद कतीरा के फायदे

स्वास्थ्य के नजरिए से गोंद कतीरा बहुत ही फायदेमंद होता है जिसके सेवन करने से हमें सेहत को अत्याधुनिक फायदे मिलते है.....

1- गोंद कतीरा में कई सारे तत्व मौजूद होते है जहां पर फाइबर से भरपूर इस जड़ी-बूटी में पाचन क्रिया को ठीक करने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसका सेवन करने से आंतों की समस्याएं सही होकर पेट साफ करना आसान हो जाता है। इस स्थिति में किसी भी तरह से कब्ज की स्थिति नहीं बनती है।

Advertisment

2- बरसात तो नहीं लेकिन गोंद कतीरा का सेवन गर्मी में लाभदायी होता है इससे ठंडक मिलती है तो हाइड्रेशन बनाए रखने में मदद कर सकता है। इसके अलावा आप इसे नींबू पानी, नारियल पानी या फलों के रस से जैसे ड्रिंक्स में शामिल कर सकते हैं।

3-गोंद कतीरा जैसी जड़ी-बूटी का सेवन करने से इसमें कई सारे एंटी एजिंग और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जहां पर यह झुर्रियों को कम करते है तो वहीं पर चेहरे के मुहांसे और पिगमेंटेशन कम करने में मदद करती है। इसके अलावा घाव को भी ठीक करने में मदद करता है।

4- गोंद कतीरा में फाइबर की मात्रा भरपूर होने के चलते यह वजन प्रबंधन करने के लिए भी डाइट में शामिल किया जा सकता है. ये भूख को नियंत्रित करता है. आप इसे स्मूदी में मिलाकर पी सकते हैं. इससे लंबे समय तक आपका पेट भरा रहेगा और आपको कुछ भी खाने की तलब नहीं होगी.

Advertisment

5- गोंद कतीरा में कैल्शियम और मैग्नीशियम उच्च मात्रा में पाया जाता है. यह जोड़ों के दर्द से राहत देने में मदद करता है. यह जोड़ों को मजबूत बनाता है. अगर आपको गठिया का दर्द सता रहा है तो भी आप इसका सेवन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज से, विपक्ष कर सकता है इन मुद्दों पर हंगामा

Ishita Dutta Baby: इशिता दत्ता ने प्यारे से बेटे को दिया जन्म, शादी के 6 साल बाद गूंजी घर में किलकारी

Advertisment

Home Remedies For Itchy Scalp: क्या बरसात में भीगने से स्कैल्प पर हो गई है खुजली, घरेलू नुस्खों से ऐसे पाएं छुटकारा

Aaj ka Rashifal: आज आर्थिक मोर्चे पर परेशान रहेंगी ये रशिया, ये 4 राशियां पाएंगी सफलता, पढ़ें आज का राशिफल

Property Rules: चल और अचल संपत्ति क्या है ? क्या कहता सरकारी नियम, जानिए इस रिपोर्ट में सबकुछ

Benefits of gond katira, Improves digestion, Helps in weight loss, Beneficial for skin, Beneficial for joint pain, Helps in boosting immunity,गोंद कतीरा के फायदे,

.

Beneficial for joint pain Beneficial for skin Benefits of gond katira Helps in boosting immunity Helps in weight loss Improves digestion गोंद कतीरा के फायदे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें