Advertisment

Gomti Bio-Diversity Park: लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी, गोमती किनारे होने जा रहा है बड़ा बदलाव, LDA ने 75 एकड़ जमीन वापस ली

Gomti Bio-Diversity Park l Lucknow-gomti-park-lda-sahara-land-return-development (LDA) शहर में एक विशाल गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित करने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए LDA ने सहारा ग्रुप

author-image
anurag dubey
Gomti Bio-Diversity Park: लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी, गोमती किनारे होने जा रहा है बड़ा बदलाव, LDA ने 75 एकड़ जमीन वापस ली

हाइलाइट्स

  • गोमती किनारे होने जा रहा है बड़ा बदलाव
  • LDA ने 75 एकड़ जमीन वापस ली
  • एक साल में तैयार होगा पहला चरण
Advertisment

Gomti Bio-Diversity Park:गोमती नदी के किनारे रहने वाले लखनऊवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) शहर में एक विशाल गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित करने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए LDA ने सहारा ग्रुप से 75 एकड़ जमीन वापस ले ली है।

एक साल में तैयार होगा पहला चरण 

LDA ने घोषणा की है कि गोमती (Lucknow-gomti-park-lda-sahara-land-return-development) बायो-डायवर्सिटी पार्क का पहला चरण एक वर्ष के भीतर विकसित कर लिया जाएगा। यह पहला चरण 25 एकड़ भूमि पर 14 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इस पार्क को विकसित करने में यमुना बायो-डायवर्सिटी पार्क के विशेषज्ञ भी सहयोग करेंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि परियोजना उच्च गुणवत्ता वाली हो।

यह भी पढ़ें: UP D Pharma Counselling 2025: यूपी में रद्द हुई D.Pharma काउंसलिंग की पूरी प्रोसेस, इस कोर्स को मिली मंजूरी 

Advertisment

पार्क की खासियतें 

यह बायो-डायवर्सिटी पार्क केवल एक हरा-भरा स्थान नहीं होगा, बल्कि यह विलुप्त हो रही प्रजातियों के संरक्षण का केंद्र भी बनेगा। पार्क में फलदार बाग लगाए जाएंगे और अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी, जिससे यह शहर के लिए एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय और मनोरंजक स्थल बन सके।

परियोजना की शुरुआत

इस महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण की शुरुआत शुक्रवार को स्थल पर पौधारोपण करके की गई। इस अवसर पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, जिलाधिकारी विशाख जी, डीएफओ सितांशु पांडेय, LDA वीसी प्रथमेश कुमार और नगर आयुक्त गौरव कुमार जैसे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। LDA उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण ने सहारा ग्रुप को लीज पर दी गई ग्रीन बेल्ट की 75 एकड़ जमीन वापस ले ली है, और अब इस पर शहर का पहला बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा। यह कदम लखनऊ के पर्यावरण और शहरी विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

UP Outsourcing: आउटसोर्स पर काम कर रहे लाखों कार्मिकों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा ईपीएफ, ईएसआई, बीमा और पेंशन का ला

Advertisment

UP Outsourcing: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए आखिरकार अच्छे दिन आने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sahara Group Gomti Bio-Diversity Park Lucknow Development Authority (LDA) Land returned Biodiversity Park developed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें